मुरादाबाद में सितंबर माह में देखिए कितनी बिकी शराब....

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की जनता पी गई इतनी शराब जिसमें अंग्रेजी शराब की 3 लाख 85 हजार 839 बोतले बिकी जिसकी एक्साइज ड्यूटी 19 करोड़ के लगभग बताई जा रही है,बीयर 7 लाख 95 हजार 109 बोतल बिकी जिसकी एक्साइज ड्यूटी 5.50 करोड़,देसी शराब की 8 लाख 82 हजार 897 लीटर जिसकी एक्साइज ड्यूटी 24 करोड़ 72 लाख बताई गई है जिला आबकारी अधिकारी आर पी सिंह ने बताया कि मुरादाबाद समय समय पर दुकानों को चेकिंग अभियान चलाया जाता है मुरादाबाद में दुकानों पर कही उत्तर प्रदेश के अलावा कही और की शराब की बिक्री तो नहीं हो रही है और ओवर चार्जिंग को देखा जाता है समय समय पर अभियान चलाया जाता है