विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के गंगवल में रावण दहन कार्यक्रम सकुशल संपन्न।

बहराइच। विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के गंगवल गाँव में इस वर्ष का रावण दहन कार्यक्रम थाना अध्यक्ष राजकुमार पांडे के नेतृत्व में पूरी तरह से सकुशल और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।विजयदशमी के पावन पर्व पर आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में हजारों की संख्या में क्षेत्र की जनता ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाना अध्यक्ष राजकुमार पांडे ने सख्त इंतजाम किए थे, जिसका नतीजा रहा कि पूरे आयोजन में कहीं भी किसी तरह की अव्यवस्था नहीं हुई।थाना अध्यक्ष ने स्वयं कार्यक्रम की शुरुआत से लेकर रावण दहन तक स्थल का निरीक्षण किया और पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उनकी सक्रियता और कुशल प्रबंधन के कारण ही यह विशाल कार्यक्रम बिना किसी बाधा के सफलतापूर्वक पूरा हो सका।रावण दहन के दौरान उपस्थित जनसमूह में उत्साह और भक्ति का माहौल था।