पत्नी ने प्रेमी से कराई पति की हत्या, खाई में शव फेंक दिखाया हादसा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुला राज मुकदमा दर्ज

बरेली। शाही थाना क्षेत्र में 22 दिन पहले हुई ड्राइवर हरपाल की मौत हादसा नहीं थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से हत्या की स्थिति उजागर होने के बाद पुलिस की जांच में इसके साक्ष्य मिल गए हैं। पता लगा है कि पत्नी ने ही प्रेमी व उसके दोस्तों के साथ मिलकर हरपाल की हत्या कराई थी और इसे हादसे का रूप देने की कोशिश की। हरपाल की मां ने मंगलवार को तीन नामजद और तीन अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। शाही थाने के गांव गौहाना निवासी पूरन देवी ने थाना प्रभारी को बताया कि उनका 32 वर्षीय बेटा हरपाल 12 साल पहले ममता नाम की शादीशुदा महिला को अपने घर ले आया था। हरपाल और ममता के तीन बच्चे हैं। ममता और हरपाल अलग मकान में रहते थे, पूरन देवी अपने छोटे बेटे के साथ अलग रहती थीं। बताया कि हरपाल अपनी पिकअप गाड़ी चलाता था और अधिकतर बाहर रहता था। पूरन देवी ने आरोप लगाया कि उनके रिश्ते का भांजा कैलाश निवासी फिदाईफुर थाना शाही घर आता-जाता था। आरोप है कि कैलाश और ममता के संबंध हो गए। एक दिन हरपाल ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। हरपाल को देखकर कैलाश तो भाग गया लेकिन ममता और हरपाल में कहासुनी हुई। पूरन देवी ने पुलिस को बताया कि उसी दिन से ममता और कैलाश उनके बेटे हरपाल को रास्ते से हटाने की योजना बनाने लगे। आठ सितंबर को कैलाश ने दोस्त राहुल से मिलकर हरपाल की पिकअप ऋषिकेश के लिए बुक करा दी। उसी रात ममता, कैलाश, राहुल और तीन अज्ञात लोगों ने मिलकर थाना शाही के मिर्जापुर में उनके बेटे की हत्या कर दी। दुर्घटना दिखाने के उद्देश्य से वाहन और उनके बेटे के शव को खाई में गिरा दिया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हत्या की बात सामने आई। उन्होंने शिकायत करने का मन बनाया तो ममता ने पूरे परिवार की हत्या की धमकी दे दी। डर की वजह से रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई। अब परिवार से विचार विमर्श कर शाही थाने में हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। सीओ मीरगंज अजय कुमार ने बताया कि महिला की तहरीर पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।