कोरिया जिले में रसोई गैस ( HP Gas ) की हेरा फेरी का वीडियो हुआ वायरल।

बैकुंठपुर। कोरिया जिले में चोरी की वारदात चरम पर है वही बात की जाए तो चोरी के कई मामलों पर बैकुंठपुर कोतवाली पुलिस ने कार्यवाही कर आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है लेकिन लगातार सक्रिय चोरो ने जिले में इस कदर उत्पाद मचाया है कि आम नागरिकों का जीना मुश्किल हो चुका है वहीं ताजा मामला रसोई गैस का है जो सोशल मीडिया में गैस की हेरा फेरी का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि चमचमाती टाटा कम्पनी के एस गोल्ड क्रमांक CG 16CT....9 में गैस से भरी सिलेंडर है जो उपभोक्ताओं को घर घर पहुंच सेवा दी जाती है लेकिन बीच में ही गैस की हेरा फेरी बड़े स्तर में की जा रही है जिसकी भनक जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन सहित उपभोक्ताओं को भी नहीं है उपभोक्ताओं के घरों में पहुंच रहा गैस सिलेंडर ( टंकी ) से गैस काफी हद तक पहुंचते पहुंचते रास्ते में निकाल ली जा रही है। एचपी गैस कंपनी में कार्य कर रहे लोगो द्वारा हेरा फेरी का कार्य किया जा रहा है उपभोक्ताओं को गैस के नाम चुना लगाया जा रहा है देखा जाए तो जिले भर में प्रतिदिन सिलेंडर वितरण के लिए लगभग 40 से 50 गाड़िया चलाई जा रही है जिसमें उपभोक्ताओं को एक सिलेंडर डिलीवर करने में 40 से 50 रुपए शुल्क लिया जाता है जिसके बाद भी उपभोक्ताओं को सही माप के आधार पर गैस उपलब्ध नहीं हो रहा है वीडियो में देखा गया है कि एचपी गैस सिलेंडर कंपनी से गैस को अन्य कंपनीयो के सिलेंडरों में पलटी की जा रही है एचपी गैस की हेरा फेरी मामले में बैकुंठपुर कोतवाली पुलिस जांच कर कब तक कार्यवाही की जाती है देखना होगा अब भविष्य में गैस हेरा फेरी मामले में लगाम लगाने कोरिया पुलिस क्या पहल करेगी।