राजभाषा पखवाड़ा के समापन समारोह में मंडल रेल प्रबंधक द्वारा विभिन्न रेल कर्मियों को पुरस्कृत किया गया

राजभाषा पखवाड़ा के समापन समारोह में मंडल रेल प्रबंधक द्वारा विभिन्न रेल कर्मियों को पुरस्कृत किया गया

जम्मू मंडल में 14 से 30 सितंबर तक हिंदी राजभाषा पखवाड़ा मनाया गया हैं। इस दौरान प्रतिदिन विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया हैं। हिंदी पखवाड़ा के अंतर्गत कार्यलयी कामकाज में अधिक से अधिक हिंदी के उपयोग पर जोर देना है। इस दौरान मंडल में विभिन्न स्टेशनों पर हिंदी के संबंध में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। दिनांक 30 सितंबर को मंडल कार्यालय जम्मू में हिंदी पखवाड़ा समापन/ पुरस्कार वितरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में मंडल रेल प्रबंधक विवेक कुमार ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया। समापन समारोह अपर मंडल रेल प्रबंधक एव॔ अपर मंडल मुख्य राजभाषा अधिकारी अक्षय कुमार मरन्टु के पर्यवेक्षण में आयोजित हुआ। राजभाषा अधिकारी सुनील कुमार बडोनी तथा वरिष्ठ अनुवादक सरिता ने कार्यक्रम का संचालन किया । समारोह के दौरान हिंदी भाषा को कार्यालयी कार्य प्रणाली में प्रवाहित ढंग से उपयोग करने के महत्व पर प्रकाश डाला गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक द्वारा विभिन्न विभाग के रेल कर्मियों को विजेता के रूप में पुरस्कार वितरित किये गए । ये वह विजेता थे, जिन्होंने हिंदी सप्ताह के दौरान आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगिता में अपना बेहतर प्रदर्शन किया।कार्यक्रम के समापन पर अपर मंडल रेल प्रबंधक ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी कर्मचारियों को हिंदी पखवाड़ा की सफलता में उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, कि हिंदी भाषा को बढ़ावा देना ना केवल एक सरकारी निर्देश है , बल्कि हमारे देश की संस्कृति और एकता का भी प्रतीक है।