बिजनौर अग्निशमन विभाग ने की आतिशबाजी निर्माता एवं विक्रेताओं के साथ मीटिंग।

बिजनौर। अपर पुलिस महानिदेशक,अग्निशमन तथा आपात सेवा, उत्तर प्रदेश लखनऊ के आदेशानुसार त्योहारों(दशहरा, दीपावली, आदि) के दृष्टिगत में बिजनौर के मुख्य अग्निशमन अधिकारी डॉ आर के पाण्डेय द्वारा समस्त प्रभारी अग्निशमन अधिकारियो की उपस्थिति में जनपद के सभी आतिशबाजी निर्माता एवं विक्रेताओं की अग्निशमन केंद्र बिजनौर पर मीटिंग की गयी। जिसमे सभी आतिशबाजी निर्माणकर्ता लाइसेंस धारको को सावधानी पूर्वक कार्य करने, क्षमता से अधिक कार्य न करने, नाबालिकों से कार्य न कराने एवं मौक़े पर रेत, मिट्टी, बालू, पानी क्षमता 200 लीटर के ड्रम, अग्नि सुरक्षा व्यवस्था को कार्यशील रखे जाने हेतु निर्देशित किया गया।अग्निशमन सुरक्षा से सम्बंधित सभी आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।