राजभाषा विभाग, मुंबई मंडल द्वारा हिंदी दिवस के उपलक्ष्‍य में “राजभाषा पखवाड़ा

मुंबई मंडल द्वारा हिंदी दिवस के उपलक्ष्?य में दिनांक 15/09/2025 से 26/09/2025 तक आयोजित होने वाले ?राजभाषा पखवाड़ा" समारोह का उदघाटन मंडल रेल प्रबंधक,हिरेश मीना द्वारा हिंदी दिवस संदेश वाचन से किया गया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक ने हिंदी का प्रयोग-प्रसार बढ़ाने के लिए सरल और सहज हिंदी का प्रयोग करने हेतु जोर दिया । उन्?होंने ?राजभाषा पखवाड़ा" के दौरान मंडल कार्यालय में आयोजित होने वाली विभिन्?न हिंदी प्रतियोगिताओं जैसे:-

हिंदी निबंध प्रतियोगिता

वाक् प्रतियोगिता

टिप्पण आलेखन प्रतियोगिता

हिंदी समाचार पत्र वाचन प्रतियोगिता,

हिंदी सुलेखन प्रतियोगिता

पुस्तक समीक्षा लेखन प्रतियोगिताओं की जानकारी दी ।

इसके साथ ही मुंबई मंडल की रा.भा.का.समिति सानपाडा कारशेड ने निबंध लेखन प्रतियोगिता तथा हिंदी पहेली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । कुर्ला कारशेड में ?चित्र बोलते है? प्रतियोगिता, कविता लेखन प्रतियोगिता एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था । छ.शि.म.ट. मुंबई स्टेशन पर हिंदी निबंध प्रतियोगिता, हिंदी सुलेखन प्रतियोगिता, पुस्?तक समीक्षा लेखन प्रतियोगिता, स्?वरचित कविता वाचन प्रतियोगिता और हिंदी स्?लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था । कल्याण रेलवे स्कूल, में भी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था । मुंबई मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा/प्रशासन) एवं अपर मुख्?य राजभाषा अधिकारी तरुण कुमार ने आदरणीय महाप्रबंधक का हिंदी दिवस संदेश का वाचन किया।मंडल रेल प्रबंधक की अध्यक्षता में मुंबई, मंडल रा.भा.का. समिति की 192वीं तिमाही बैठक में अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन एवं संरक्षा), सभी शाखा अधिकारी और रा.भा.का. समितियों के अध्यक्षों ने भाग लिया था तथा ?राजभाषा पखवाड़ा" में आयोजित प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विजेता अधिकारी/कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र एवं नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया । मुंबई मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति के कार्यक्रम और तिमाही बैठक का संचालन मंडल कार्मिक अधिकारी-। एवं संपर्क वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी,विपिन कुमार सिंह ने किया।