डीएम के आदेश पर तीन ग्राम प्रधानों पर एफआईआर।

पीलीभीत। जिलाधिकारी पीलीभीत के आदेश पर बिलसंडा क्षेत्र के तीन ग्राम प्रधानों एवं तत्कालीन सचिव पर एफआईआर हुई दर्ज।एडीओ पंचायत ने दर्ज कराई एफआईआर।वर्ष 2017-18 के अभिलेख न मिलने पर दर्ज कराई गई एफआईआर। ग्राम पंचायत पस्तौर कुइयां,बढ़ेपुरा मरौरी एवं ईटगांव के प्रधानों पर मुकदमा दर्ज।