पीलीभीत के अमरिया में स्वास्थ्य विभाग का छापा, बिना कागजों के चल रहे हैं दो अवैध फर्जी अस्पतालों को किया गया सीज,भारत अल्ट्रासाऊंड को दिया नोटिस,फर्जी चोर अस्पतालों में मचा हड़कंप।बंद अस्पत

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत,

पीलीभीत के अमरिया में स्वास्थ्य विभाग का छापा, बिना कागजों के चल रहे हैं दो अवैध फर्जी अस्पतालों को किया गया सीज,भारत अल्ट्रासाऊंड को दिया नोटिस,फर्जी चोर अस्पतालों में मचा हड़कंप।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

पीलीभीत जनपद की तहसील अमरिया क्षेत्र में इस समय सैकड़ो की संख्या में झोलाछाप डॉक्टर और अवैध रूप से अस्पतालों का संचालन किया जा रहा है।स्वास्थ्य विभाग कभी कभार कुंभकरण की नींद से जाकर फर्जी और अवैध रूप से चल रहे अस्पतालों पर सीज करने की कार्रवाई करता है।जबकि देखने को यह मिलता है कि कुछ ही दिनों बाद यह अस्पताल पूर्व की भांति संचालित हो जाते हैं।इसी क्रम में उप जिलाधिकारी मयंक गोस्वामी और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी अनिकेत गंगवार की संयुक्त टीम के साथ अमरिया में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देशानुसार रूटीन निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान बिना कागजातों के अवैध रूप से चल रहे जीवन ज्योति और जीवनदीप अस्पतालों को सीज कर दिया गया है, जबकि चर्चाओं में रहने वाला भारत अल्ट्रासाऊंड को नोटिस दिया गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी अनिकेत गंगवार के द्वारा बताया गया है मुख्य चिकित्सा अधिकारी के आदेश अनुसार उप जिलाधिकारी मयंक गोस्वामी और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा रूटीन निरीक्षण किया गया है,निरीक्षण के दौरान बिना कागजातों के अवैध रूप से चल रहे दो अस्पताल मिले जिनको सीज करने की कार्रवाई की गई है, वहीं भारत अल्ट्रासाऊंड को इस आशय से नोटिस दिया गया है कि वह अपने अल्ट्रासाउंड सेंटर से संबंधित कागजात चेक कराए।यह रूटीन निरीक्षण आगे भी चलता रहेगा क्षेत्र में किसी प्रकार का भी अवैध रूप से क्लीनिक, अस्पताल, झोलाछाप डॉक्टर नहीं पनपने दिए जाएंगे।फिलहाल अभी भी अमरिया में एम ए हॉस्पिटल,मैक्स हॉस्पिटल सहित कई अस्पताल संचालित है जो अनियमितताओं के साथ चल रहे हैं।