जम्मू मंडल में बरसात के बाद ट्रेनों का संचालन ! सीनियर डीसीएम उचित सिंघल....

जम्मू मंडल में बरसात के बाद ट्रेनों का संचालन

उत्तर रेलवे के जम्मू मंडल में पिछले कुछ दिनों हुई, लगातार बारिश व जलभराव के कारण कई ट्रेनौं को रद्द करना पड़ा तथा कुछ को उनके गंतव्य से पहले ही टर्मिनेट करना पड़ा था। परंतु मंडल रेल प्रबंधक जम्मू विवेक कुमार व सीनियर डीईएन शुभम पवार अन्य अधिकारीयों द्वारा समय-समय पर विभिन्न खंडों का जायजा लेने और ट्रेन की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए, समय समय पर ट्रेनों को पुनः संचालित किया जा रहा है। इस कड़ी में कुछ ट्रेनों को चौथे फेस में पुनःपरिचालन जम्मू मंडल से शुरू किया जा रहा है।

जिसका विवरण इस प्रकार है।

1. ट्रेन संख्या. 12470 ( जम्मूतवी - कानपुर ) इस ट्रेन का संचालन दिनांक 02.10.2025 से शुरू किया जा रहा है।

2. ट्रेन संख्या 14606 ( जम्मूतवी - योग नगरी ऋषिकेश ) इस ट्रेन का संचालन दिनांक 05.10.2025 से किया जा रहा है।

3. ट्रेन संख्या 14692 जम्मूतवी- बरौनी) इस ट्रेन का संचालन दिनांक 03.10.25 से किया जा रहा है

4. ट्रेन संख्या 22318 ( जम्मू - सियालदह ) इस ट्रेन का संचालन दिनांक 08.10.2025 से किया जा रहा है।

5. ट्रेन संख्या 15654 ( जम्मूतवी - गुवाहाटी) इस ट्रेन का संचालन 03.10.2025 से किया जा रहा हैं।

6. ट्रेन संख्या 12588 ( जम्मूतवी- गोरखपुर) इस ट्रेन का संचालन दिनांक 04.10.2025 से किया जा रहा है।

7. ट्रेन संख्या 15098( जम्मूतवी- भागलपुर) इस ट्रेन का संचालन दिनांक 7.10.2025 से किया जा रहा है।

8. ट्रेन संख्या 15652 (जम्मूतवी-गुवाहाटी) इस ट्रेन का संचालन दिनांक 8.10.2025 से किया जा रहा हैं।

इन ट्रेनों के संचालन पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक उचित सिंघल ने कहा "कि रेलवे ट्रैक की सुरक्षा और निरंतरता सुनिश्चित होने के बाद इन ट्रेनों का पुनः संचालन किया जा रहा है, यह ट्रेनें चौथे फेस में चलाई जा रही हैं, इससे पहले भी तीन फेसो ट्रेनो का पुनःसंचालन किया गया था। रेलवे ट्रैक व रेलवे ब्रिज का तकनीकी कार्य पूरा होते ही मंडल में ट्रेनों का रेल परिचालन धीरे- धीरे सामान्य किया जा रहा है । किसी भी असुविधा से बचने के लिए यात्रियों को सलाह दी जाती है, कि पहले उत्तर रेलवे की वेबसाइट या संबंधित हेल्पलाइन नम्बरों पर ट्रेन शेड्यूल की जांच अवश्य कर लें ।"