अग्निशमन विभाग की टीम ने पूजा पंडालो का किया निरीक्षण

मुरादाबाद। दुर्गा पूजा के अवसर पर शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में बने पूजा पंडालों में आग से सुरक्षा के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया है। सीएफओ डॉ आर के पाण्डेय के निर्देशानुसार मुरादाबाद अग्निशमन अधिकारी ज्ञान प्रकाश शर्मा ने टीम का गठन किया तथा टीम द्वारा सभी क्षेत्रों में बनाए गए पूजा पंडालों व समिति के सदस्यों को आग से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है। मुरादाबाद अग्निशमन अधिकारी ज्ञान प्रकाश शर्मा एवं अग्निशमन की टीम के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान टीम के द्वारा पूजा समिति के सदस्यों को कई अहम जानकारी दी गई। इस दौरान निरीक्षण टीम ने पूजा समिति के सदस्यों को यथाशीघ्र आग पर काबू पाने के लिए मॉक ड्रिल कर कई अहम जानकारी दी।