फिरोजपुर मंडल के सीनियर डीसीएम परमदीप सिंह सैनी अचानक पहुंच गए ट्रेन में, देखिए फिर क्या हुआ....

फिरोजपुर मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार के मार्गदर्शन में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक परमदीप सिंह सैनी के अगुआई में रविवार को ट्रेन संख्या 19611 (अजमेर-अमृतसर एक्सप्रेस) तथा ट्रेन संख्या 14618 (अमृतसर-पूर्णिया कोर्ट जन सेवा एक्सप्रेस) में सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस टिकट चेकिंग अभियान में उनके साथ वाणिज्य निरीक्षक नितेश सहित टिकट चेकिंग स्टाफ और आरपीएफ के दो जवान थे। बिना टिकट और अनियमित यात्रा करते हुए 62 यात्रियों से लगभग ₹ 32 हज़ार जुर्माना वसूला गया।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक परमदीप सिंह सैनी ने गाड़ी संख्या 19611 के साइड पैंट्री कार में औचक निरीक्षण के दौरान कुछ डिब्बाबंद खाद्य पदार्थ ऐसे पाए जो निषिद्ध (अनएप्रूव्ड ब्रांड) है। इसके अलावा तीन वेंडर्स अनाधिकृत पाए गए, उन्हें आरपीएफ को सुपुर्द कर दिया गया। आईआरसीटीसी के नियमों के तहत पैंट्रीकार लाइसेंसी के विरुद्ध आईआरसीटीसी द्वारा विभागीय कार्यवाही हेतु आईआरसीटीसी के अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।रेलवे बोर्ड ने निर्देश जारी किया है कि रेल अधिकारी जनरल कोच में यात्रा करेंगे और यात्रियों के साथ वार्तालाप कर उनसे यात्री सुविधाओं का फीडबैक प्राप्त करेंगे। इस निर्देश के अनुरूप, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक परमदीप सिंह सैनी ने ट्रेन संख्या 14618 (अमृतसर-पूर्णिया कोर्ट जन सेवा एक्सप्रेस) जिसमें सभी अनारक्षित कोच (जनरल श्रेणी) है। उन्होंने सभी अनारक्षित कोचों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रेल यात्रियों से वार्तालाप कर यात्री सुविधाओं संबंधी फीडबैक लिया। आगे की आवश्यक कार्रवाई के लिए यांत्रिक विभाग और आईआरसीटीसी को सूचित किया गया, ताकि जन शिकायत कम हो।

ब्यास में रविवार राधा स्वामी सत्संग के भण्डारा के कारण उन्होंने ब्यास रेलवे स्टेशन पर उपलब्ध सभी यात्री सुविधाओं का जायजा लिया I राधा स्वामी सत्संग ब्यास भण्डारा को ध्यान में रखते हुए, यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेन संख्या 04612 ब्यास से लुधियाना तक तथा विशेष ट्रेन संख्या 04680 ब्यास से फिरोजपुर कैंट तक चलाई गई, जो पूर्ण रूप से यात्रियों से भरी हुई चली।