संचारी रोगों से बचाव को लेकर चला जागरूकता अभियान

संचारी रोगों से बचाव को लेकर चला जागरूकता अभियान

आलापुर
आदर्श मानव समाज सेवा संस्थान द्वारा तहसील आलापुर के तमाम ग्राम पंचायतों में संचारी रोगों की रोकथाम हेतु जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। संस्था के अध्यक्ष घनश्याम,सचिव पूनम व अयोध्यामण्डल मीडिया प्रभारी सुनील कुमार गोंड आदि के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सरकारी बैनर तले घर-घर जाकर ग्रामीणों को साफ-सफाई के महत्व से अवगत कराया और मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों से बचाव के उपाय बताए।
कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों को समझाया कि यदि घर और आसपास पानी जमा न होने दिया जाए, पानी की टंकी, कूलर व बर्तनों को नियमित साफ किया जाए और शरीर को ढकने वाले कपड़े पहने जाएं तो डेंगू, मलेरिया व चिकनगुनिया जैसे रोगों से बचा जा सकता है।
इस अवसर पर ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी करते हुए "स्वच्छता ही सुरक्षा है" का संकल्प लिया। संस्था ने नारा दिया ? ?साफ-सफाई अपनाएं, मच्छर दूर भगाएं।?संस्थान पदाधिकारियों ने बताया कि आगे भी ऐसे जन-जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन होता रहेगा ताकि समाज को रोगमुक्त और स्वस्थ बनाया जा सके।