* श्री धार्मिक लीला कमेटी द्वारा जनक दूत आगमन *

नई दिल्ली: लालकिला मैदान स्थित माधवदास पार्क में श्री धार्मिक लीला कमेटी द्वारा सोमवार को भव्य रामलीला मंचन हुआ । जनक दूत आगमन, अहिल्या उद्धार, अष्ट सखी संवाद, गिरजा पूजन, सीता स्वयंवर, रावण- बाणासुर संवाद, लक्ष्मण-परशुराम संवाद मंचन के साथ हुआ।

श्री धीरज धर गुप्ता(महासचिव) बताते हैं कि इस साल 102 साल पूरे होने पर इस साल की सभी झलकियों और तैयारियों को साझा किया।

विशेष मेहमान जो इसमें शामिल हुए श्री आशीष सूद ? मंत्री, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (दिल्ली सरकार),मनोज तिवारी

सदस्य,लोकसभा ,श्री हर्ष मल्होत्रा(लोकसभा सदस्य),लोकेश मुनि,शिल्पा रायज़ादा (अभिनेत्री )मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे। मंचन के दौरान की प्रस्तुतियों शिव पार्वती प्रसंग, विश्वमोहिनी स्वंयवर, नारद मोह, रावण कुंभकर्ण तपस्या, रावण - वेदवती संवाद ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया और रामलीला को भव्य बना दिया।

श्री धार्मिक लीला कमिटी (रजि.), लाल किला मैदान के सभी सदस्यों आमंत्रित हैंऔर अपना समय रामलीला के लिए समर्पित किया और निम्नलिखित नाम हैं: धीरज धर गुप्ता, सुरेश गोयल,प्रदीप सरन,महेश गुप्ता,

राकेश गुप्ता,रजत गुप्ता,अतुल गुप्ता,कमल कांत जैन,सतीश गर्ग,ब्रहम सोनी,मनीष गुप्ता,सुनील गुप्ता,मोहम्मद उस्मान,राजेश गुप्ता,सुशील जैन,ब्रहम सोनी,ओम किशन गुप्ता,अभिषेक गोयल,सोनल गुप्ता,शिवम गुप्ता,विकास गुप्ता,

विनय शर्मा,चमन शर्मा ,उत्सव शर्मा,प्रवक्ता रवि जैन समेत समिति के पदाधिकारी और कलाकार शामिल हुए।

समिति पदाधिकारियों ने बताया कि इस वर्ष रामलीला के मंचन में पारंपरिक प्रसंगों के साथ-साथ तकनीकी प्रयोगों का भी विशेष ध्यान रखा गया है, ताकि दर्शकों को अधिक आकर्षक और जीवंत अनुभव मिल सके।