*अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस पर समाजसेवियों को मानद डॉक्टरेट अवार्ड से सम्मानित* 

वाराणसी। अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस के अवसर पर आईएमएफ ओपन यूनिवर्सिटी (भारत) और ईस्ट वेस्ट इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी (फ्लोरिडा, अमेरिका) की ओर से भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाज सेवा, शांति स्थापना और मानवता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले महानुभावों को मानद डॉक्टरेट अवार्ड (Honorary Doctorate Award ? Honoris Causa) से अलंकृत किया गया।

सम्मानित व्यक्तित्वों में प्रो. डॉ. नाइट्स KRMB IKRH प्रिंस देशराज विक्रांत (भारत), एएमडी डॉ. पंकज श्रीवास्तव (भारत), एच.ई. अंब. प्रो. डॉ. माइक लिटमैन (अमेरिका) और एच.ई. अंब. प्रो. डॉ. टीकम सोनी (भारत) शामिल रहे।

संस्थान की ओर से बताया गया कि इन विभूतियों ने समाज में शांति, सहयोग और सेवा की भावना को बढ़ावा दिया है तथा सामाजिक उत्थान के लिए निरंतर कार्य किया है। यही कारण है कि इन्हें अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर यह सम्मान प्रदान किया गया।

इस मौके पर संस्थान के पदाधिकारियों ने कहा कि ऐसे सम्मान समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं और अन्य लोगों को भी प्रेरणा देते हैं।