रोजगार संगम पोर्टल के माध्यम से बेरोजगारों को मिलेगा रोजगार का अवसर रोजगार संबंधित सूचना और समस्याओं के निस्तारण हेतु 155330 पर करें कॉल

बदायूं :- जनपद में अब बेरोजगारों को रोजगार की कमी नहीं होगी। उत्तर प्रदेश रोजगार मिशन के अंतर्गत शुक्रवार को आहूत जिला कार्यकारी समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने बताया कि शासन स्तर से रोजगार संगम पोर्टल https://rojgaarsangam.up.gov.in बनाया गया है, जिस पर हाई स्कूल से कम तथा आईटीआई, स्नातक, डिप्लोमा व इंजीनियरिंग पास व अन्य रोजगार के इच्छुक युवा व रोजगार देने वाले नियोक्ता अपना पंजीकरण कर सकते हैं। उन्होंने बैठक में अनुपस्थित रहे कुछ समिति सदस्यों पर अपनी अप्रसन्नता व्यक्त की।
कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में आहूत बैठक में मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने जिला रोजगार सहायता अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह जनपद में अधिक से अधिक नौकरी देने वाले नियोक्ताओं जैसे एच0पी0सी0एल0 व 50 करोड़ रुपए से अधिक के टर्नओवर वाली कंपनियों आदि विभिन्न कम्पनियों, संस्थानों का पंजीकरण कराएं, जिससे जनपद में रोजगार सृजन होगा व बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध हो सकेगा।
उन्होंने बताया कि रोजगार प्रक्रिया के संचालन और निगरानी के लिए एक ऑनलाइन व्यवस्था विकसित की गई है, इसके अंतर्गत रोजगार संगम पोर्टल की स्थापना की गई है जिसमें विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध हैं जैसे जॉब सीकर, नियोजकों एवं रिक्रूटमेंट एजेंसियों का पंजीकरण, शैक्षिक संस्थाओं व कॉलेजों का पंजीकरण, कैम्पस प्लेसमेंट की व्यवस्था आदि हैं। इसके अतिरिक्त रोजगार संबंधित सूचना और समस्याओं के लिए इंटीग्रेटेड कॉल सेंटर का संचालन किया गया है इस कॉल सेंटर का टोल फ्री नंबर 155330 है। यहां से जॉब सीकर्स को मार्गदर्शन और सहायता मिल सकती है।
जिला रोजगार सहायता अधिकारी शशिकांत ने जानकारी देते बताया कि रोजगार संगम पोर्टल पर 13 व्यावसायिक शिक्षा, 15 उच्च शिक्षा, 02 चिकित्सा शिक्षा व 03 प्राविधिक शिक्षण संस्थान सहित कुल 33 संस्थान पंजीकृत हैं, वहीं जनपद में जनपद के 22 सरकारी विभाग व क्षेत्र, 02 अर्ध सरकारी विभाग व क्षेत्र तथा 05 निजी क्षेत्र सहित कुल 29 नियोक्ता पंजीकृत हैं, जिनकी संख्या बढ़ाई जाएगी।
इस अवसर पर पीडी डीआरडीए, उप निदेशक कृषि, आईटीआई प्रधानाचार्य, बदायूँ सिटी मॉल के प्रोपराइटर प्रतीश गुप्ता सहित अन्य अधिकारी व समिति सदस्य मौजूद रहे।