आगामी त्यौहारों के मद्देनज़र भीड़ प्रबंधन हेतु मंडल की तैयारी

आगामी त्यौहारों के मद्देनज़र भीड़ प्रबंधन हेतु मंडल की तैयारी

यात्री सुरक्षा एवं भीड नियंत्रण को लेकर बिलासपुर स्टेशन में की गई मॉक ड्रील.

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर मंडल द्वारा आगामी दुर्गा पूजा, दीपावली एवं छठ पूजा जैसे प्रमुख त्यौहारों के दौरान यात्री गाड़ियों एवं रेलवे स्टेशनों में संभावित भीड़ को नियंत्रित करने तथा यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु विशेष तैयारियाँ की गई हैं।

इसी कड़ी में वरि. मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनुराग कुमार सिंह के मार्गदर्शन में बिलासपुर स्टेशन में मंडल वाणिज्य प्रबंधक एस. भारतीयन एवं सहायक वाणिज्य प्रबंधक गुड्स दुलार साय चौहान के नेतृत्व में वाणिज्य विभाग, आरपीएफ एवं सिविल डिफेंस की टीम द्वारा संयुक्त मॉक ड्रील का आयोजन किया गया। इस दौरान टीम ने त्यौहारों के दौरान संभावित भीड़ की स्थिति में यात्रियों की आवाजाही को व्यवस्थित करने और सुरक्षा उपायों को परखा तथा यात्री सुरक्षा एवं बेहतर भीड नियंत्रण का अभ्यास किया लाउड हेलर के माध्यम से यात्रियों को एक जगह इकट्ठा न होने, लाइन से चलने तथा उचित टिकट लेकर ही यात्रा करने का संदेश दिया गया। साथ ही स्टेशन की उद्घोषणा प्रणाली से भी यात्रियों को लगातार जागरूक किया गया।इस मौके पर यात्रियों को यह भरोसा दिलाया गया कि रेलवे द्वारा त्यौहारों के दौरान भीड़ प्रबंधन के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं, ताकि उनकी यात्रा सुरक्षित, सुगम एवं आरामदायक हो।रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों को टिकटिंग के लिए लाइन लगने से बचाने व यात्रियों की सुगम टिकटिंग व्यवस्था को और सशक्त बनाया गया है। टिकट काउंटरों के अलावा यात्रियों को मोबाइल टिकटिंग ऐप (m-UTS) एवं RailOne ऐप की सुविधाएँ उपलब्ध कराई गई है, ताकि वे बिना किसी भीड़-भाड़ में फंसे आसानी से अपने मोबाइल से ही टिकट बुक कर सकें।