ओजोन क्लब में इफको द्वारा आलू उत्पादक कृषकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित


नैनो प्रयोग से लागत में कमी और उपज में होती है वृद्धि - संयुक्त कृषि निदेशक श्री श्रवण कुमार


आज दिनांक 23.09.2025, मंगलवार को इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड *इफको* अलीगढ़ द्वारा उर्वरकों पर निर्भरता कम करने हेतु नैनो डीएपी नैनो यूरिया पर आधारित आलू उत्पादक कृषकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन संयुक्त कृषि निदेशक अलीगढ़ मंडल अलीगढ़ श्री श्रवण कुमार की अध्यक्षता में किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में डॉ सतीश कुमार मलिक उप निदेशक कृषि रक्षा अलीगढ़ मंडल, उप कृषि निदेशक श्री अरुण कुमार चौधरी, जिला कृषि अधिकारी श्री धीरेंद्र सिंह चौधरी, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक श्री नागेंद्र पाल सिंह, कृषि विज्ञान केंद्र के अध्यक्ष डॉ अनन्त कुमार, वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ अशरफ अली सहित 100 से अधिक प्रगतिशील कृषकों ने प्रतिभाग़ किया। संचालन एवं आयोजन इफको क्षेत्र प्रबंधक बी.के. निगम द्वारा किया गया। संजय सिंह एवं सतीश तोमर ने सक्रिय सहभागिता निभाई। वैज्ञानिक डॉ अशरफ अली ने विभिन्न फसलों में कीट एवं रोग निदान हेतु विस्तृत जानकारी दी। डॉ आनंद कुमार मुख्य वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा बताया गया कि उर्वरक की मात्रा अनुशंसा के आधार पर ही करनी चाहिए नैनो डीएपी नैनो यूरिया के साथ उर्वरक की मात्रा को आधी कर देनी चाहिए, उत्पादन अच्छा होता है और उपज की गुणवत्ता भी अच्छी होती है। बी.के.निगम क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा सभी का स्वागत उपरांत नैनो डीएपी नैना यूरिया के उपयोग की विधि, होने वाली लाभ तथा जल वायु और जमीन को प्रदूषण मुक्त करने के लिए नैनो को आवश्यक को बताया। श्री श्रवण कुमार संयुक्त कृषि निदेशक द्वारा नैनों को भविष्य का उर्वरक बताते हुए कहा कि उर्वरक की मात्रा को कम करना ही होगा और इसके लिए नैनो सबसे अच्छा विकल्प है। उन्होंने कार्बन क्रेडिट, संतुलित मात्रा में उर्वरक उपयोग तथा कृषि के विभिन्न नए आयामों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने कृषकों का आह्वान किया कि जितना आवश्यक हो उतना ही उर्वरक दें, जिसकी आवश्यकता हो भी दें जब आवश्यकता हो तभी दें।संजय सिंह ने विभिन्न जैविक उत्पादों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक निबंधक श्री नागेंद्र पाल सिंह ने सहकारी समितियां के माध्यम से उर्वरक वितरण की व्यवस्था तथा सदस्यता महाअभियान हेतु सभी को सहभागिता करने का आवाहन किया। कार्यक्रम में पूर्व प्रधान अध्यापक श्री कप्तान सिंह, श्री श्यौराज सिंह, श्री तेजवीर सिंह, शास्त्री जी, श्री एसपी राघव, श्री मंगल वार्ष्णेय, श्री विशाल कुमार आदि मौजूद रहे।