Varanasi News:मोदी मैराथन दौड़ के साथ हुआ सेवा पखवाड़ा का आगाज, युवाओं में दिखा उत्साह,पीएम के जन्मदिन पर फिटनेस व सामाजिक जागरूकता का संदेश 

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

वाराणसी। मोदी मैराथन दौड़ के साथ हुआ सेवा पखवाड़ा का आगाज़। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ ग्राउण्ड से रविवार सुबह का नज़ारा बेहद उत्साहजनक रहा। भाजपा युवा मोर्चा (BJYM) की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में ?मोदी मैराथन दौड़? का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत रखा गया, जिसमें हजारों की संख्या में युवा, महिलाएं और स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ काशी के जनप्रतिनिधियों ने हरी झंडी दिखाकर किया। मैराथन दौड़ काशी विद्यापीठ ग्राउण्ड से शुरू होकर सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय तक आयोजित की गई। दौड़ के दौरान देशभक्ति और जनजागरूकता के नारों से वातावरण गूंज उठा।इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे। खास तौर पर महिला प्रतिभागियों में पूजा गुप्ता, सुनीता विश्वकर्मा, लक्ष्मी अग्रहरी सहित अनेक महिलाओं की सहभागिता उल्लेखनीय रही। भाजपा नेत्री पूजा गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जीवन सेवाभाव और राष्ट्रहित को समर्पित है। उनके जन्मदिन पर इस प्रकार के आयोजन युवाओं में फिटनेस और सामाजिक सरोकारों के प्रति जागरूकता का संदेश देते हैं।कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का उत्साह देखते ही बनता था। कई प्रतिभागियों ने इसे एक प्रेरणादायी अनुभव बताया और कहा कि आगे भी इस तरह के आयोजन लगातार होते रहने चाहिए।