एम जी वार्ड में माता रानी की प्रतिमा की स्थापना में सभी का सहयोग


कांकेर!एम जी वार्ड में माता रानी की प्रतिमा को स्थापित करने के लिए महिलाएं, बच्चे, बड़े-बुजुर्ग और युवाओं ने देर रात्रि 10 बजे तक साथ में काम किया। इस आयोजन में पूर्व पार्षद सैलेन्द्र शोरी, टी आर गावर, तनय गावर, बंटी साहू, मेहुल नायक, आकाश मानिकपुरी, धर्मेन्द्र रजक, सागर सारथी, चीतेश निषाद, विजय डरपेटी, संजय वासनिक, मनीष सोनी, रवि गोस्वामी, अज्जू ठाकुर, उमेश ठाकुर, पार्षद श्रीमति मीरा सलाम शामिल थे।

इसके अलावा श्रीमति चमेली ठाकुर, श्रीमति नेहा वासनिकर, श्रीमति सावित्री नायक, श्रीमति रीना शोरी, श्रीमति पदमा यादव, श्रीमति सरस्वी गावर, श्रीमति कामनी साहू, श्रीमति कंचन साहू, श्रीमति प्रतिभा सोनवानी, पूजा शोरी, पुष्पा शोरी भी उपस्थित थीं। समस्त एम जी वार्ड मुहलेवासी इस आयोजन में शामिल रहे।

टी आर गावर कांकेर द्वारा इस आयोजन की जानकारी दी गई थी।