जोधपुर-दिल्ली कैंट-जोधपुर वंदे भारत एक्सप्रेस नई रेलसेवा का संचालन

जोधपुर-दिल्ली कैंट-जोधपुर वंदे भारत एक्सप्रेस नई रेलसेवा का संचालन

रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु जोधपुर-दिल्ली कैंट-जोधपुर वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में 06 दिन (मंगलवार को छोडकर) नई रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया गाडी संख्या 26481, जोधपुर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में 06 दिन (मंगलवार को छोडकर) नई रेलसेवा 27 सितंबर से जोधपुर से प्रत्येक सोमवार, बुधवार, गुरूवार, शुक्रवार, शनिवार व रविवार को 05.25 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 09.25 बजे आगमन व 09.30 बजे प्रस्थान कर 13.30 बजे दिल्ली कैंट पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 26482, दिल्ली कैंट-जोधपुर वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में 06 दिन (मंगलवार को छोडकर) नई रेलसेवा 27 सितंबर से दिल्ली कैंट से प्रत्येक सोमवार, बुधवार, गुरूवार, शुक्रवार, शनिवार व रविवार को 15.10 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 19.00 बजे आगमन व 19.05 बजे प्रस्थान कर 23.20 बजे जोधपुर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में मेडता रोड, डेगाना, मकराना, फुलेरा, जयपुर, अलवर, रेवाडी व गुडगॉव स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इस गाडी में 07 वातानुकुलित कुर्सीयान व 01 एक्जिक्यूूटिव वातानुकुलित कुर्सीयान श्रेणी के डिब्बें होगें।