डॉ. पंकज श्रीवास्तव को “पीएम मोदी विज़न ऑफ भारत अवॉर्ड – 2025” से नवाजा गया* 

वाराणसी/आंध्रप्रदेश।
समाजसेवा और प्रेरणादायी कार्यों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले डॉ. पंकज श्रीवास्तव को ?पीएम मोदी विज़न ऑफ भारत अवॉर्ड ? 2025? से सम्मानित किया गया। यह प्रतिष्ठित सम्मान मनम फाउंडेशन (Manam Foundation) की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस (17 सितम्बर 2025) के अवसर पर प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में मनम फाउंडेशन के संस्थापक एवं चेयरमैन डॉ. के. चक्रवर्ती ने कहा कि,
?डॉ. पंकज श्रीवास्तव ने अपनी मेहनत और प्रेरक कार्यों से समाज में विशिष्ट पहचान बनाई है। यह सम्मान उनके प्रयासों और योगदान के लिए हमारी कृतज्ञता का प्रतीक है।?

सम्मान प्राप्त कर डॉ. पंकज श्रीवास्तव ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह अवॉर्ड उन्हें समाजहित के कार्यों में और अधिक सक्रियता व ऊर्जा के साथ कार्य करने की प्रेरणा देगा।

गौरतलब है कि मनम फाउंडेशन एक ISO 9001:2015 प्रमाणित एवं नीति आयोग, भारत सरकार से अनुमोदित संस्था है, जो विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले प्रतिभाओं को पहचान और मंच प्रदान करती है।