एटा/जलेसर: पंडित दीनदयाल उपाध्याय मॉडल इण्टर कॉलेज इसौली में चोरों ने चटकाए ताले, अभिभावकों में सुरक्षा को लेकर नाराज़गी।

*एटा/जलेसर: पंडित दीनदयाल उपाध्याय मॉडल इण्टर कॉलेज इसौली में चोरों ने चटकाए ताले, अभिभावकों में सुरक्षा को लेकर आक्रोश।*


*संवाददाता: रमेश जादौन 🌆 सिटी अपडेट न्यूज।*


जलेसर/एटा:

जनपद एटा में जलेसर तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत इसौली में पण्डित दीन दयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इण्टर कॉलेज इसौली में कल शुक्रवार रात अज्ञात चोरों ने मॉडल स्कूल के मैन गेट के साथ साथ कार्यालय और कम्प्यूटर कक्ष के ताले तोड़ दिए लेकिन गनीमत ये रही कि गेटों में अन्दर से शटर लॉक होने के कारण चोर कोई सामान नहीं ले जा पाए। मॉडल स्कूल इसौली में इससे पहले भी तीन चार बार अज्ञात चोरों द्वारा ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया जा चुका है। पिछली चोरियों को लेकर पुलिस को तहरीर भी दी गई थी लेकिन आज तक चोरियों का कोई खुलासा नहीं हुआ है जिसके कारण चोरों में पुलिस का भय समाप्त हो गया है और उनका मनोबल बढ़ गया है। जिसके कारण बार बार मॉडल स्कूल में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। स्थानीय लोगों ने चोरी को लेकर नाराज़गी जाहिर करते हुए स्थानीय प्रशासन से स्कूल में चौकीदार और बड़ी हेलोजन लाइट लगाने की मांग की है। अगर समय रहते इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया गया तो चोरी की घटनाओं की पुनरावृत्ति होती ही रहेंगी। मॉडल स्कूल में चोरी के उद्देश्य से लगातार ताले टूटने से विद्यालय स्टाफ और अभिवावकों में खासा रोष व्याप्त है। मॉडल स्कूल इसौली की प्रिंसिपल राखी देवी एवं समस्त स्टाफ के साथ पुजारी लाल, भूपेन्द्र बघेल, सुखवीर सिंह, भानू सिंह, नीटू कुमार, अनिल कुमार, बदन सिंह बघेल, मानपाल बघेल, कुमरपाल सिंह, नीरज कुमार के अलावा अन्य कई अभिभावक मौजूद रहे।


रिपोर्ट: रमेश जादौन एटा।