हिंदी विश्‍वविद्यालय के कुलसचिव एवं वित्ताधिकारी ने विद्यार्थियों को दिया खेल का पुरस्कार 

महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्?वविद्यालय के क्षेत्रीय केंद्र प्रयागराज में खेल दिवस पर आयोजित हुए विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का पुरस्कार वितरण कुलसचिव एवं वित्ताधिकारी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर कुलसचिव कादर नवाज़ खान ने कहा कि यहां आने के बाद उन्हें लगा कि यह केंद्र एक छोटा सा परिवार जैसा है, शिक्षक और विद्यार्थियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि कोई भी काम हो उसमें जिजीविषा का भाव बनाए रखिए। विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। वित्ताधिकारी पी. एस. सिंह ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी। उन्होंने क्षेत्रीय केंद्र को आगे बढ़ाने की बात कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए केंद्र के अकादमिक निदेशक प्रोफेसर अखिलेश कुमार दुबे ने कहा कि हमारे पास संसाधनों की कमी है पर हौसले की नहीं। हर खिलाड़ी को जोश बना के रखना चाहिए।खेल दिवस पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में समाजकार्य के प्रशांत पांडेय प्रथम, जनसंचार की आयुषी उपाध्याय,फिल्म अध्ययन के हिमांशु चौरसिया द्वितीय स्थान तथा जनसंचार की प्रज्ञा भारती एवं दीक्षा द्विवेदी को तृतीय स्थान मिला। स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जनसंचार के दीक्षा द्विवेदी ,द्वितीय प्रज्ञा भारती एवं तृतीय स्थान आयुषी उपाध्याय एवं हिमांशु चौरसिया को मिला। बैडमिंटन प्रतियोगिता में राजनीति विज्ञान की स्वाति पांडेय, द्वितीय स्थान जनसंचार की दीक्षा द्विवेदी एवं तृतीय स्थान आयुषी उपाध्याय एवं प्रज्ञा भारती को मिला। इस अवसर पर फिल्म अध्ययन विभाग के विद्यार्थियों द्वारा निर्मित फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया। यह फिल्म मोहन राकेश द्वारा रचित आधे-अधूरे नाटक के एक दृश्य का सिनेमा रूपांतरण है। इस अवसर पर निबंध प्रतियोगिता और स्लोगन प्रतियोगिता के संयोजन डॉ. सत्यवीर मौजूद रहे। रस्सी कूद, नींबू दौड़ और प्लैंक के संयोजक डॉ. यशार्थ मंजुल मौजूद रहे। तिरंगा रंगोली प्रतियोगिता की संयोजक डॉ. विजय सिंह मौजूद रही। बैडमिंटन के संयोजक डॉ. अख़्तर आलम मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन समाज कार्य के सहायक आचार्य डॉ. मिथिलेश तिवारी तथा आभार ज्ञापन अनुवाद विभाग के डॉ सत्यवीर के द्वारा किया गया।इस अवसर पर समीर अवस्थी, जयेंद्र जायसवाल, सुभाष श्रीवास्?तव, राहुल, रश्मि, प्रत्?यूष,गीता देवी, देवमूर्ति द्विवेदी, बिरजू प्रसाद, जगजीवनराम प्रजापति, रोहित कुमार, पीतांबर गौतम, अभिषेक कुमार सहित केंद्र के शोधार्थी मीनू त्रिपाठी, दीपेश कुमार एवं विद्यार्थी अनुज, प्रशांत, प्रभात, प्रज्ञा, दीक्षा, आयुषी, स्वाति, राजकुमार, अनन्या, विकलेश उपस्थित रहे।