17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी स्वच्छता श्रमदान 

आरा - भोजपुर जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया के निर्देशानुसार स्वच्छता ही सेवा 2025 कार्यक्रम अंतर्गत जिला गंगा समिति भोजपुर एवं राष्ट्रीय सेवा योजना, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में रमना मैदान, आरा में स्वच्छता श्रमदान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्थानीय महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और व्यापक स्तर पर श्रमदान कर मैदान एवं पार्क को स्वच्छ और आकर्षक बनाने का कार्य किया। इस अवसर पर वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की समन्वयक साधना रावत, जिला परियोजना पदाधिकारी अमित कुमार सिंह, विश्वविद्यालय कार्यक्रम पदाधिकारी अंकित मिश्रा सहित विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।

स्वच्छता ही सेवा 2025 की गतिविधियाँ 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी। इस दौरान जिले के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों, ऐतिहासिक स्थलों, विद्यालय एवं महाविद्यालय परिसर, विश्वविद्यालय परिसर, खेल मैदान, गंगा घाट, कलेक्टर घाट इत्यादि स्थलों पर श्रमदान कार्यक्रम चलाए जाएँगे। साथ ही स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु विविध कार्यक्रम भी आयोजित होंगे, जिनमें स्वच्छता विषय पर युवाओं के साथ चर्चा, स्वच्छता दौड़ एवं प्रभात फेरी, युवा स्वच्छता संवाद, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, चित्रकला एवं खेल प्रतियोगिता तथा गंगा आरती शामिल हैं।कार्यक्रम की समन्वयक साधना रावत ने कहा कि स्वच्छता प्रत्येक नागरिक की व्यक्तिगत जिम्मेदारी है। स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम, जो 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक चल रहा है, में युवाओं को आगे आकर कॉलेज परिसर, सार्वजनिक एवं ऐतिहासिक स्थलों पर श्रमदान करना चाहिए और जिले को स्वच्छ बनाने की इस मुहिम को सफल बनाना चाहिए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में निशांत कुमार, सुधांशु कुमार, पवन तिवारी, बिट्टू कुमार, ऋतु कुमारी, अमन तिवारी,अमित कुमार, अर्जुन कुमार पाल, संजय तिवारी आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।