प्रधानमंत्री के 75वें जन्मदिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित!

बदायूँ : - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के अवसर पर बुधवार को जिला पुरुष पुलिस चिकित्सालय्र में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानमंत्री के वक्तव्य के सजीव प्रसारण से हुई, जिसे बड़े ध्यान और भावभीनी अनुभूति के साथ जनमानस ने देखा। समापन अवसर पर केक काटकर प्रधानमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएँ दी गईं।

लाइव के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान से आए आतंकियों ने हमारी बहनों-बेटियों का सिंदूर उजाड़ा था। हमने ऑपरेशन सिंदूर करके आतंकी ठिकानों को उजाड़ दिया। हमारे वीर जवानों ने पलक झपकते ही पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया। अभी कल ही देश और दुनिया ने देखा है, फिर एक पाकिस्तानी आतंकी ने रो-रो कर अपना हाल बताया है। प्रधानमंत्री ने कहा, ?आज ही के दिन देश ने सरदार पटेल की फौलादी इच्छा शक्ति का उदाहरण देखा था। भारतीय सेना ने हैदराबाद को अनेकों अत्याचारों से मुक्त कराकर, उनके अधिकारों की रक्षाकर भारत के गौरव को पुनः स्थापित किया था। देश की इतनी बड़ी उपलब्धि को, सेना के इतने बड़े शौर्य को कई दशक बीत गए, कोई याद करने वाला नहीं था, लेकिन आपने मुझे मौका दिया, हमारी सरकार ने 17 सितंबर की हैदराबाद की घटना को अमर कर दिया। हमने भारत के एकता के प्रतीक इस दिन को हैदराबाद लिबरेशन डे के रूप में मनाने की शुरुआत की है।?

केंद्रीय राज्य मंत्री बी.एल. वर्मा ने कार्यक्रम में कहा कि जब से मोदी जी देश के प्रधानमंत्री बने हैं, वे 17-18 घंटे देश के हित में काम करते हैं। वे केवल प्रधानमंत्री नहीं, बल्कि ?प्रधान सेवक? के रूप में कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि वे 140 करोड़ भारतवासियों को अपना परिवार मानते हैं और आज पूरे देश के लोग उनके जन्मदिन पर उन्हें बधाई दे रहे हैं। बी.एल. वर्मा ने कामना की कि उनके नेतृत्व में भारत दृढ़ता से उन्नति के पथ पर ऐसे ही आगे बढ़ेगा।

कार्यक्रम का एक विशेष उद्देश्य बेटियों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना था। समारोह में यह संदेश दिया गया कि आज की बेटियाँ हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं चाहे वह कृषि क्षेत्र हो, चिकित्सा सेवा हो, तकनीक हो या सुरक्षा, बेटियाँ हर जगह नाम रोशन कर रही हैं। उन्होंने कहा कि फसलों मे ?ड्रोन दीदी? और सीमा पर तैनात बहादुर बेटियाँ, हर क्षेत्र में इतिहास रच रही हैं। उन्होंने कहा कि जिन्होंने बेटियों का सुहाग उजाड़ा था, ऑपरेशन सिंदूर चलाकर देश की बेटियों ने ही उनको करारा जवाब दिया है। कार्यक्रम में माता-पिता व समाज से अपील की कि वे बेटियों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें और नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराते रहें। इस संदर्भ में यह प्रतिज्ञा की गई कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाकर बेटियों के स्वास्थ्य तथा जागरूकता के लिए लगातार कार्य करेंगे।

जनपद की प्रभारी मंत्री गुलाब देवी ने प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बहनें तभी देश के निर्माण में सशक्त योगदान देंगी जब वे स्वावलंबी, प्रभावशाली और आत्मनिर्भर होंगी। उन्होंने कहा कि बेटियाँ समाज में लक्ष्मी (धन), सरस्वती (विद्या), गंगा (पवित्रता), गौ माता और धरती माता के रूप में सम्मानित स्थान रखती हैं। प्रभारी मंत्री ने नागरिकों से आग्रह किया कि वे देश में बनी वस्तुएँ ही खरीदें ताकि देश का धन देश के भीतर रहे और देश का निर्माण तेज़ी से हो सके। उन्होंने लोगों से स्वावलंबी बनने का संकल्प लेने का आह्वान भी किया।

कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न विभागों ने अपने-अपने स्टॉल लगाए। उपस्थित लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व परामर्श प्रदान किए गए। स्टॉल पर आने वालों को आवश्यक चिकित्सकीय जाँच, परामर्श और आगे की सलाह उपलब्ध कराई गई। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुति के रूप में एक नाटक भी प्रदर्शित किया गया, जिसने दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया और कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।

इस अवसर पर सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता, जिलाधिकारी अवनीश राय, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अरुण कुमार सहित सम्बंधित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अधिकारियों, सामाजिक संगठनों तथा स्थानीय नागरिकों ने भी बढ़-चढ़ कर भागीदारी की।

समापन में सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं आयोजकों ने मा0 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 75वें जन्मदिन पर बधाई दी और उनके दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामना की। साथ ही नागरिकों से अपील की गई कि वे सेवा भावना के साथ जुड़कर स्थानीय स्तर पर बेटियों के स्वास्थ्य तथा सशक्तिकरण के लिये मिलकर कार्य करें। इसके अलावा प्रधानमंत्री के जनदिन के मौके पर सफाई अभियान भी चलाया गया। निःशुल्क कोचिंग एवं रक्तदान शिविर का उद्घाटन भी किया गया।