पुलिस उपायुक्त पश्चिम द्वारा 100 खोए हुए मोबाइल फोन लौटाए गए 

महेश प्रताप सिंह

कानपुर । पुलिस उपायुक्त पश्चिम दिनेश त्रिपाठी के नेतृत्व में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर सर्विलांस टीम पश्चिम जोन पुलिस ने अपनी तत्परता, तकनीकी दक्षता से शहरवासियों के खोए हुए 100 मोबाइल फोन, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 20 लाख रुपये है, उनके मूल मालिकों को लौटाए। यह सराहनीय कार्य पुलिस आयुक्त अखिल कुमार के मार्ग दर्शन और पुलिस उपायुक्त पश्चिम दिनेश त्रिपाठी के निर्देशन मे पश्चिम जोन सर्विलांस टीम द्वारा सम्पन्न हुआ । इस सफलता से न केवल नागरिकों की खोई हुई सम्पत्ति वापस मिली है बल्कि आम जनता मे पुलिस के प्रति विश्वास और सुदृढ़ हुआ है । इस दौरान अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम भी उपस्थित रहे।