पीलीभीत जहानाबाद हरिद्वार नेशनल हाईवे पर दवा लेकर लौट रहे दंपति के साथ बीती शाम चार अज्ञात लुटेरों के द्वारा मारपीट कर की गई लूटपाट। पीड़ित युवक के सिर पर लाठी मारकर किया लहूलुहान। अज्ञात ल

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

ब्रेकिंग

पीलीभीत जहानाबाद हरिद्वार नेशनल हाईवे पर दवा लेकर लौट रहे दंपति के साथ बीती शाम चार अज्ञात लुटेरों के द्वारा मारपीट कर की गई लूटपाट।

पीड़ित युवक के सिर पर लाठी मारकर किया लहूलुहान।

अज्ञात लुटेरों के द्वारा पीड़ित का आईफोन और पीड़ित की पत्नी शबाना बेगम के नाक का सोने का फूल,घड़ी और पर्स लूत कर ले जाने का आरोप।

जहानाबाद क्रॉसिंग के पास तिराहे पर अज्ञात लुटेरों ने दिया घटना को अंजाम।

लूट की घटना का शिकार पीड़ित युवक तसदीक अहमद पुत्र वहीद अहमद निवासी उदयपुर थाना अमरिया जनपद पीलीभीत ने थाने पहुंचकर पुलिस को दिया प्रार्थना पत्र।

चार पहिया गाड़ी से पीड़ित तसदीक अहमद अपनी पत्नी शबाना बेगम के साथ पीलीभीत से दवा लेकर लौट रहा था,जहानाबाद क्षेत्र में पहुंचते ही पीड़ित युवक ने पेशाब करने के लिए अपनी गाड़ी रोकी,इसी दौरान लूट की घटना की वारदात को अज्ञात लुटेरों के द्वारा अंजाम दिया गया है।

घटना की जानकारी होने पर पुलिस जांच में जुट गई है।

पीलीभीत जनपद की कोतवाली जहानाबाद की ललौरी खेड़ा पुलिस चौकी क्षेत्र के जहानाबाद क्रॉसिंग के पास तिराहे का मामला।