Kanpur-विठूर विधायक ने विरहर मे कार्यकर्ताओं को किया सम्बोधित......

साढ़- कार्यकर्ता समागम में विधायक ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां......

:-पी डी ये के लोग कभी नहीं कर सकते पिछड़े दलितों वंचितों का भला......
:-आगामी पंचायत चुनाव में संगठित होकर करे कार्य बहकावे में आकर आपस में न भिड़े......
:-आए सभी कार्यकर्ताओं को अंग वस्त्र भेंट कर किया सम्मानित.....

भीतरगांव। जनपद कानपुर नगर के विकाश खंड भीतरगांव के तीन सेक्टरों का बिरहर स्थित एक गेस्ट हाउस में कार्यकर्ता समागम कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बिठूर विधायक अभिजीत सिंह सांगा और घाटमपुर विधायिका सरोज कुरील ने कार्यक्रम में पहुंच कार्यकर्ताओं को संगठन का पाठ पढ़ाया साथ ही सरकार की उपलब्धियां बताते हुए पंचायत चुनाव में संगठित हो एक साथ पार्टी के लोगों को रहने की बात कही बताते चले की आज गोपालपुर बिरहर एवं बौहार सेक्टर में आने वाले गांवों के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं का कार्यकर्ता समागम था जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर अपनी सहभागिता निभाई बिठूर विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने कहा की भाजपा सरकार के पहले भीतरगांव अति पिछड़ा क्षेत्र माना जाता था लेकिन आज भाजपा सरकार ने साढ़ में डिफेंस कॉरिडोर की स्थापना करा भीतरगांव के गौरव को बढ़ाने का काम किया है चारों तरफ सड़कों का जाल बिछ गया गांव गांव पेय जल और अठारह घंटे लाइट बिना किसी भेद भाव के मिल रही है पीडीए के लोग दलितों पिछड़ों वंचितों की बात करते है लेकिन इन्होंने सिर्फ अपने लोगों का भला किया है ये कभी भी पिछड़े वंचितों का भला नहीं कर सकते भाजपा सरकार ही एक ऐसी सरकार है जो सब को साथ लेकर सबका विकाश करती है वहीं आगामी पंचायत चुनाव में सभी लोग संगठित रहे अभी से मन मुटाव न करे समय आने पर सभी लोग संगठित होकर जिसका नाम प्रस्तावित करेंगे आप का विधायक आपके लिए घर घर चलेगा कार्यक्रम का संचालन अन्ना बाजपेई ने किया कार्यक्रम में राजू परिहार अशोक सचान धर्मेंद्र अवस्थी (पूर्व मंडल अध्यक्ष) दिलीप सैनी मनोज भदौरिया मिंटू सिंह लल्ला सिंह मनोज दुबे सौरभ सचान शिवेंद्र मिश्रा सहित सभी सेक्टर प्रमुख बूथ अध्यक्ष सहित कार्यकर्ता एवं ग्राम प्रधान गण मौजूद रहे।