मानस भवन में आयुर्वेद औषधालय द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण और जनजागरूकता शिविर का आयोजन।

बैकुंठपुर। कलेक्टर चंदन त्रिपाठी के निर्देशानुसार, जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के मानस भवन में 10 और 11 सितंबर 2025 को आधार कार्ड समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान, जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. एल्चिना ग्रेस टोप्पो के मार्गदर्शन में आयुष विंग जिला चिकित्सालय बैकुंठपुर एवं शासकीय आयुर्वेद औषधालय बैकुंठपुर द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण और जनजागरूकता शिविर का आयोजन किया गया शिविर में 365 लोगों ने आयुष विभाग से स्वास्थ्य जांच कराई, साथ ही उनको आयुष शासन द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों जैसे सियान जतन क्लिनिक, एनसीडी क्लिनिक, सुप्रजा कार्यक्रम, हर दिन हर घर आयुर्वेद, नशा मुक्त भारत अभियान व योग की जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त, कुपोषण, रक्त अल्पत्ता, रक्त शर्करा, उच्च रक्तचाप, प्राकृतिक चिकित्सा, योग और प्राणायाम के बारे में पोस्टर और पंपलेट के माध्यम से जागरूकता का प्रचार किया गया आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ. बी.आर. नायक ने ग्रामीणों को एनसीडी एवं मौसमी बीमारियों से बचाव एवं रोकथाम के उपाय बताए। उन्होंने स्वस्थ जीवन के लिए दिनचर्या, ऋतुचर्या, योग और प्राणायाम को दैनिक जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया। इस शिविर में डॉ. खिलेंद्र प्रताप सिंह, डॉ. सौरभ सिंह, डॉ. रमाकांत कुर्रे, कुमारी किरण भगत, श्री पीताम्बर, श्री कुलवंत बेक और श्री सुखभान सिंह उपस्थित रहे ।