भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं द्वारा सोशल मीडिया पर की गई टिप्पणी को लेकर स्थानीय पत्रकारों में आक्रोश

हरदोई: गत दिवस भीम आर्मी के कुछ कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों द्वारा कोतवाली बेनीगंज परिसर में पुलिस एवं पत्रकारों के संबंध में की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर स्थानीय पत्रकारों में आक्रोश गहराया, इसके संबंध में आज पत्रकारों ने अपनी आपत्ति लिखित ज्ञापन के रूप में प्रभारी निरीक्षक को देखकर संबंधित व्यक्ति से टिप्पणी में की गई अनर्गल बातों को सोशल मीडिया से हटाने व क्षमा मांगने की मांग गई, अन्यथा निकट भविष्य में पत्रकारों द्वारा सामूहिक रूप से भीम आर्मी के कार्यक्रम का सार्वजनिक बहिष्कार किए जाने का निर्णय लिया गया। वहीं प्रभारी निरीक्षक ओ पी सरोज ने कहा कि उपरोक्त के संबंध में पदाधिकारियों से व्यक्तिगत वार्ता करूंगा।