पश्चिम रेलवे चलाएगी वटवा-रक्सौल के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

पश्चिम रेलवे चलाएगी वटवा-रक्सौल के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए वटवा और रक्सौल के बीच विशेष किराये पर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। इस विशेष ट्रेन का विवरण निम्नानुसार है:

ट्रेन संख्?या 05562/05561 वटवा?रक्सौल साप्ताहिक स्पेशल [32 फेरे]

ट्रेन संख्या 05562 वटवा?रक्सौल स्पेशल 17 सितंबर 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक प्रति बुधवार वटवा से 23.30 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 16.00 बजे रक्सौल पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 05561 रक्सौल?वटवा स्पेशल 16 सितंबर 2025 से 30 दिसंबर 2025 तक प्रति मंगलवार रक्सौल से 11.20 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 20.00 बजे वटवा पहुंचेगी।
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में आणंद, छायापुरी, गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, उज्जैन, मक्सी, संत हिरदाराम नगर, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुडवारा, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलीपुत्र, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी स्टेशनों पर रुकेगी।
इस ट्रेन में एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे।ट्रेन संख्या 05562 की बुकिंग 03 सितंबर, 2025 से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी।