चर्लपल्ली-रक्सौल-चर्लपल्ली के मध्य चल रही साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार।

चर्लपल्ली-रक्सौल-चर्लपल्ली के मध्य चल रही साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार।

बिलासपुर। रेल यात्रियों की सुविधाओं एवं मांग को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर जाने वाली 07051/07052 चर्लपल्ली-रक्सौल-चर्लपल्ली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की सुविधा दिनांक 29 सितम्बर, 2025 तक चल रही है । इस गाड़ी के परिचालन में विस्तार दिनांक 02 दिसम्बर, 2025 तक किया गया है ।यह गाड़ी 07051 चर्लपल्ली-रक्सौल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शनिवार को चर्लपल्ली से दिनांक 04 अक्टूम्बर, 2025 से 29 नवम्बर, 2025 तक चलेगी । इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी 07052 रक्सौल-चर्लपल्ली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को रक्सौल से दिनांक 07 अक्टूम्बर, 2025 से 02 नवम्बर, 2025 तक चलेगी ।