08 रेलसेवाओं का विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव

यात्रियों की सुविधा हेतु 08 रेलसेवाओं का विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव

रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु 08 रेलसेवाओं का विभिन्न स्टेशनों पर आगामी आदेशों तक ठहराव दिया जा रहा है।

1. गाडी संख्या 14311, बरेली-भुज आला हजरत एक्सप्रेस त्रि-साप्ताहिक रेलसेवा जो दिनांक 04.09.25 से मंगलवार, गुरूवार व शनिवार को बरेली से प्रस्थान करेगी वह मलिया मियाना स्टेशन पर 06.43 बजे आगमन व 06.45 बजे प्रस्थान करेगी।

2. गाडी संख्या 16534, बैगलुरू-भगत की कोठी एक्सप्रेस साप्ताहिक रेलसेवा जो दिनांक 07.09.25 से बैगलुरू से प्रस्थान करेगी वह महेसाना स्टेशन पर 06.50 बजे आगमन व 06.52 बजे प्रस्थान करेगी।�

3. गाडी संख्या 16533, भगत की कोठी- बैगलुरू एक्सप्रेस साप्ताहिक रेलसेवा जो दिनांक 10.09.25 से भगत की कोठी से प्रस्थान करेगी वह महेसाना स्टेशन पर 12.22 बजे आगमन व 12.24 बजे प्रस्थान करेगी।

4. गाडी संख्या 16312, तिरूवनंतपुरम-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस साप्ताहिक रेलसेवा जो दिनांक 06.09.25 से तिरूवनंतपुरम से प्रस्थान करेगी वह महेसाना स्टेशन पर 08.38 बजे आगमन व 08.40 बजे प्रस्थान करेगी।

5. गाडी संख्या 16311, श्रीगंगानगर- तिरूवनंतपुरम एक्सप्रेस साप्ताहिक रेलसेवा जो दिनांक 09.09.25 से श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह महेसाना स्टेशन पर 05.45 बजे आगमन व 05.47 बजे प्रस्थान करेगी।

6. गाडी संख्या 12216, बान्द्रा टर्मिनस - दिल्ली सराय सुपरफास्ट गरीबरथ रेलसेवा जो दिनांक 03.09.25 से मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार, रविवार को बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी वह महेसाना स्टेशन पर 20.42 बजे आगमन व 20.44 बजे प्रस्थान करेगी।

7. गाडी संख्या 12215, दिल्ली सराय- बान्द्रा टर्मिनस सुपरफास्ट गरीबरथ रेलसेवा जो दिनांक 04.09.25 से सोमवार, मंगलवार, गुरूवार व शनिवार को दिल्ली सराय से प्रस्थान करेगी वह महेसाना स्टेशन पर 22.05 बजे आगमन व 22.07 बजे प्रस्थान करेगी।

8. गाडी संख्या 22915, बान्द्रा टर्मिनस-हिसार सुपरफास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 08.09.25 से बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी वह सिद्धपुर स्टेशन पर 21.23 बजे आगमन व 21.25 बजे प्रस्थान करेगी।