* यमुना का जलस्तर बढ़ने की संभावना :- सिंचाई विभाग *

दिल्ली / दिनांक - 2/9/2025 / सिंचाई विभाग द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि दिनांक 01/09/2025 को हथिनी कुंड बैराज से 321653 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, जो दिनांक 2/9/2025 को दिल्ली पहुंचने की संभावना है, । हरियाणा से होता हुआ आज ( 2/9/2025 ) को दिल्ली और आस पास के क्षेत्रों में जल भराव की स्थिति बढ़ जाएगी जिसके चलते सावधान रहने की जरूरत है ।

रेडियो , टीवी और सोशल मीडिया से जानकारी लेते रहें ,।

आवश्यकतानुसार खाद्य पदार्थ उपलब्ध रखें ।

आवश्यकता अनुसार दवाईयां तैयार रखें ।

टोल फ्री नंबर से किसी भी प्रकार की सहायता ले सकते हैं 108/102 पर कॉल करके ।

बाढ़ कंट्रोल नंबर 1077 से संपर्क करें।

सावधान रहें और सतर्क रहें ।