बाढ़ से प्रभावित परिवार को सहायता पहुँचना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता-मुख्यमंत्री 

दंतेवाड़ा, 01 सितम्बर 2025। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज बस्तर संभाग के बाढ़ प्रभावितों के बीच पहुंचकर उनसे आत्मीय संवाद किया और उनकी समस्याओं को संवेदनशीलता से सुना। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार हर मुश्किल में हमेशा आपके साथ खड़ी है।
मुख्यमंत्री श्री साय ने दंतेवाड़ा के चूड़ीटिकरा वार्ड में बने अस्थायी शिविर में पहुंचकर बाढ़ प्रभावित परिवारों से सीधे बातचीत की। उन्होंने यहां लगाए गए स्वास्थ्य शिविर का भी निरीक्षण किया और मेडिकल टीम से दवाइयों की उपलब्धता, डॉक्टरों की तैनाती, मरीजों को दी जा रही प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने राहत शिविरों में पर्याप्त भोजन, स्वच्छ पेयजल और सुरक्षित आवास की व्यवस्था निरंतर बनाए रखने हेतु प्रशासन को विशेष रूप से निर्देशित किया।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि बाढ़ से प्रभावित प्रत्येक परिवार तक समय पर सहायता पहुँचना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसके लिए सभी स्तरों पर संवेदनशीलता और तत्परता आवश्यक है।