पारिवारिक विवाद के चलते मजबूरन नवविवाहिता  ने लगाई फांसी

  • रिजनों ने लगाया दहेज के लिए हत्या का आरोप

बघौली (हरदोई): पारिवारिक विवाद के चलते नवविवाहिता ने अपने आप को मौत के मुंह लगा लिया ।

मामला बघौली थाना क्षेत्र का है सत्य प्रकाश गुप्ता निवासी कछौना की पुत्री प्रियंका गुप्ता की शादी बघौली कस्बा निवासी अवधेश गुप्ता के पुत्र दीपक गुप्ता के साथ हुई थी ।

आए दिन दीपक गुप्ता के परिवार से दहेज को लेकर प्रियंका गुप्ता की अनबन हुआ करती थी दीपक गुप्ता के परिवार वाले आए दिन प्रियंका को सताया करते थे शादी के कुछ दिन ही हुआ था उसके ससुराली जनों ने उसे इतना ज्यादा प्रताड़ित कर दिया कि उसे मजबूरन फांसी लगानी पड़ी , पुलिस तहकीकात कर रही है प्रियंका गुप्ता ने खुद फांसी लगाई है या उसके ससुराली जनों ने उसे मारकर फांसी पर लटकाया है । फिलहाल पुलिस की तहकीकात में जुटी हुई है ,उधर प्रियंका गुप्ता के घर वालों ने दहेज को लेकर प्रियंका की हत्या करने की आरोप लगाया है ।

प्रियंका गुप्ता के घर वालों का रो रो कर बुरा हाल है बिटिया की शादी को अभी दो ही वर्ष हुआ था और उन्हें यह देखना पड़ गया । अब देखना यह है कि लाडली बिटिया को ससुराली जनों द्वारा दहेज के लिए हत्या कर देने पर पुलिस कितनी बड़ी सजा देती है ।