एसडीएम जलेसर भावना विमल ने किया मतदेय स्थलों का निरीक्षण।

*जलेसर में एसडीएम ने मतदेय स्थलों का निरीक्षण किया*

*संवाददाता रमेश जादौन 🌆 सिटी अपडेट न्यूज।*


एटा - त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर एटा जिले में प्रशासन एक्टिव नजर आ रहा है, शनिवार को जलेसर एसडीएम भावना विमल ने क्षेत्र में मतदेय स्थलों का बारीकी से निरीक्षण किया है, इस दौरान उन्होंने बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) को ई-बीएलओ ऐप पर ज्यादा से ज्यादा फॉर्म परिवर्धन, संशोधन और अपमार्जन फीडिंग करने के निर्देश दिए हैं-
करहला कासिमपुर शालवाहनपुर में मतदेय स्थल का निरीक्षण किया

*एसडीएम भावना विमल ने मतदेय स्थलों की व्यवस्थाएं परखी*

जलेसर एसडीएम मतदेय स्थलों पर आवश्यक व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर रही हैं, जैसे कि मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे, विद्युत व्यवस्था, पेयजल और दूरसंचार सुविधाएं,
एसडीएम भावना विमल ने बीएलओ को निर्देश दिए कि बीएलओ को ई-बीएलओ ऐप पर फॉर्म परिवर्धन, संशोधन और अपमार्जन फीडिंग करने के निर्देश दिए जा रहे हैं, ताकि मतदाता सूची को अद्यतन रखा जा सके,
-एसडीएम भावना विमल मतदान प्रक्रिया की निगरानी कर रही हैं, और आवश्यक दिशा-निर्देश दे रही हैं, ताकि मतदान शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से संपन्न हो सके एसडीएम के निरीक्षण का उद्देश्य मतदेय स्थलों पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करना और मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराना है।


*रिपोर्ट: रमेश जादौन एटा।*