"सघन जागरूकता अभियान" ( समझदारी की बात सबके साथ )

बदायूं -लाला छोटे लाल राधेश्याम नवयुवक इंटर कॉलेज बदायूं में अंतराष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में सघन एड्स जागरूकता अभियान के सफल संचालन हेतु गोष्टी का आयोजन प्रधानाचार्य श्री सुबोध मिश्रा जी की अध्यक्षता में किया गया | तथा सिंगलर गर्ल्स इंटर कॉलेज बदायूं में प्रधानाचार्य डॉक्टर सुमन अब्राहम जी की अध्यक्षता में किया गया

इसके बाद जिला क्षय रोग अधिकारी/ जिला एङस अधिकारी डॉक्टर विनेश कुमार जी द्वारा जनपद में एचआईवी एड्स होने के चार कारण असुरक्षित यौन संबंध , एचआईवी ग्रस्त व्यक्ति का ब्लड दूसरे व्यक्ति को चढ़ाने से , एचआईवी से संक्रमित व्यक्ति की सिरिंज से दूसरे को इंजेक्शन लगाने से फैलता , एचआईवी ग्रस्त महिला से उसके होने वाले बच्चों को फैलता है एचआईवी एड्स एक्ट 2017 के बारे में भी बताया गया

एसटीआई , आरटीआई के बारे में भी छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया एवं उपस्थित राजेश कुमार सागर काउंसलर संपूर्ण सुरक्षा केंद्र द्वारा बताया गया कि अगर कोई एचआईवी संक्रमित महिला है तो उसका प्रसव डॉक्टर की देख रेख में ही होना चाहिए एवं एचआईवी एड्स से ग्रसित मरीजों में टीवी की बीमारी होने का खतरा सबसे ज्यादा रहता है इसलिए सभी एचआईवी वाले मरीजों की टीवी की जांच होना आवश्यक है एवं कार्यक्रम का संचालन रोहित सक्सेना मैनेजर सम्पूर्ण सुरक्षा केंद्र एवं आकाश सक्सेना ओ आर डव्लू संपूर्ण सुरक्षा केंद्र उपस्थित रहे

इस गोष्ठी में स्कूल लाला छोटे लाल राधेश्याम नवयुवक इंटर कॉलेज बदायूं के अध्यापक श्री मेघ सिंह , श्री अजय कुमार सक्सेना , श्रीमती चित्रा शर्मा , श्री चंद्रप्रकाश , श्री सोमप्रभात , श्री आयोग दीक्षित , श्री विपिन कुमार गुप्ता , श्री कमल कुमार , श्री पुष्पेंद्र वर्मा , श्री राहुल वर्मा ,श्री मनप्रीत साहनी , श्री सूर्य प्रकाश उपस्थित रहे एवं स्कूल सिंगलर गर्ल्स इंटर कॉलेज की अध्यापिका श्रीमती कामिनी गुप्ता , श्रीमती पूनम अग्रवाल , श्रीमती हैमिल्टन ,श्रीमती निर्मला गुप्ता उपस्थित रही ।