ब्लूमिंगडेल स्कूल में ‘छात्र कार्य कारिणी समिति-2025’ का गठन किया गया। जिसके तहत स्कूल में सुनिश्चित अनेक पदों पर छात्र-छात्राओं को उनकी योग्यता व नेतृत्व क्षमता के अनुरूप विभिन्न पदों पर चयन

मोहम्मद तारिक संवाददाता

जिला बदायूँ

9634203086

ब्लूमिंगडेल स्कूल में ?छात्र कार्य कारिणी समिति-2025? का गठन किया गया। जिसके तहत स्कूल में सुनिश्चित अनेक पदों पर छात्र-छात्राओं को उनकी योग्यता व नेतृत्व क्षमता के अनुरूप विभिन्न पदों पर चयनित किया गया। इस कार्यक्रम का आगाज़ मुख्यातिथि कर्नल देवाशीष सिंह कमांडिग ऑफिसर 21 यू0पी0 बटालियन एन0सी0सी0 के कर कमलों द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलन व माल्यापर्ण कर किया गया। तत्पश्चात चयन प्रक्रिया के आधार पर छात्र-छात्राओं को उनके पदों की जिम्मेदारी सौंपते हुए, उन्हें उनके कर्त्तव्य पालन हेतु शपथ ग्रहण करायी गई। इस श्रृंखला में रिद्धि पाठक को हेड गर्ल, समृद्ध गुप्ता को हेड बॉय, पूर्वी सक्सेना को वाइस हेड गर्ल एवं धैर्य वैश्य को वाइस हेड बॉय, मोहम्मद सूफीयान एवं सिदरा को ब्लू हाउस कैप्टन, सौम्य गौतम एवं शितिका को ब्लू हाउस वाइस कैप्टन, सफ्फान महमूद एवं रिद्धिमा मक्कड़ को ग्रीन हाउस कैप्टन, मोहम्मद फैज एवं गौरान्शी को ग्रीन हाउस वाइस कैप्टन, ओम वार्ष्णेय एवं नित्या पाण्डेय को रेड हाउस कैप्टन, अग्रिम पाठक एवं आध्या गुप्ता को रेड हाउस वाइस कैप्टन शुभ कुमार एवं अरीना को यलो हाउस कैप्टन एवं श्रेष्ठ गुप्ता एवं शुभांकरी पुण्डीर को यलो हाउस वाइस कैप्टन नियुक्त किया गया। इसके अतिरिक्त विभिन्न प्रकार के महत्वपूर्ण क्लब हेतु छात्र-छात्राओं को चयनित किया गया जिसमें अंश सेठी को फिट स्कावाड कैप्टन, पावनी शर्मा एवं शताक्षी वर्मा को फिट क्लब मेम्बर, गरिमा गंगवार को एडीटॉरियल क्लब का कैप्टन, आन्या रस्तोगी एवं दर्श प्रकाश को इसका मेम्बर, ख्याति को इनोवेशन हेड, अथर्व तिवारी एवं इरतिका उस्मानी को इनोवेशन मेम्बर, हनी कुमार एवं मनाली सिंह डिसीप्लेन हेड, रूद्राक्ष एवंज जज़ा वाइस डिसीप्लेन हेड, स्पोर्टस हेड बॉय कौस्तुभ सर्वणकार, तनिष्का र्स्पोटस हेड गर्ल, अनुष्का सक्सेना, दृश्या एवं तान्या पटेल को इको इनिटिविटी मेम्बर के पद पर नियुक्त किया गया। इसके अतिरिक्त लक्ष्य मथुरिया को एन0सी0सी0 का सीनियर अंडर ऑफीसर, रूपांशी अमित को कैडेट अंडर ऑफिसर नियुक्त किया गया। सुमित पटेल को कम्पनी र्क्वाटर मास्टर, आर्यमन चौधरी को सर्जेन्ट एवं दिव्यांश को कॉर्पोरल के पद पर नियुक्त किया गया।

इस मौके पर मुख्यातिथि कर्नल देवाशीष सिंह ने समस्त छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि विद्यालय ही वह स्थान है जहाँ बच्चों को सर्वांगीण विकास के साथ-साथ नेतृत्व की भावना भी जाग्रत की जाती है जो भविष्य में उन्हें सफलता के चरम पर पहुँचने और समाज में अपनी पहचान बनाने में सहायक होते हैं। इस अवसर पर स्कूल अध्यक्षा पम्मी मेंहदीरत्ता ने सभी चयनित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाने के लिए प्रेरित किया। इस अविस्मरणीय अवसर पर स्कूल निदेशक ज्योति मेंहदीरत्ता, मैनेजिंग हेड ईशान मेंहदीरत्ता व श्वेता मेंहदीरत्ता, प्रधानाचार्य संजीव सिंह राठौर, उपप्रधानाचार्य परशुराम मिश्रा, कॉर्डिनेटर अंजला सोनी एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं आदि ने पदस्थ विद्यार्थियों को कर्त्तव्यपालन व अपनी जिम्मेदारियों के पालन हेतु प्रेरित किया।