कलयुगी बेटे ने कुल्हाड़ी से कर दी ‘मां की हत्या’, वारदात के बाद गाना गाता रहा आरोपी

जशपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। कुनकुरी थाना क्षेत्र के एक गांव में बेटे ने अपनी ही मां की कुल्हाड़ी से बेरहमी से हत्या कर दी। घटना ने पूरे क्षेत्र को सन्न कर दिया है। मृतका की पहचान गुला बाई (55 वर्ष) के रूप में हुई है, जबकि आरोपी बेटा जीत राम यादव बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी को कड़ी मशक्कत के बाद हिरासत में ले लिया है।

मां की कुल्हाड़ी से हत्या

पुलिस के मुताबिक, वारदात रविवार देर शाम की है। कुनकुरी थाना क्षेत्र में रहने वाली गुला बाई अपने घर में रोज़ की तरह कामकाज में जुटी हुई थी। अचानक उसका बेटा जीत राम यादव वहां पहुंचा और उसने मां पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर दिया। हमले में गुला बाई गंभीर रूप से घायल हो गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल बन गया। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हत्या के बाद गाना गाने लगा आरोपी

ग्रामीणों ने बताया कि मां की हत्या करने के बाद आरोपी जीत राम घटनास्थल पर ही बैठकर गाना गाने लगा। उसकी हरकतें देखकर ऐसा लग रहा था जैसे उसे अपनी करतूत का कोई पछतावा ही नहीं है। जब तक पुलिस पहुंची, आरोपी वहीं बैठा हुआ गुनगुना रहा था। पुलिस ने काफी मशक्कत कर उसे काबू में लिया और हिरासत में ले लिया।

पुलिस की जांच जारी

कुनकुरी थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया आरोपी की मानसिक स्थिति सामान्य नहीं लग रही है। हालांकि हत्या की वजह अभी साफ नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतका गुला बाई का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

गांव में मातम और आक्रोश

इस वारदात के बाद गांव में मातम का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि गुला बाई बेहद शांत और मेहनती महिला थी। उसका बेटा ही उसकी मौत का कारण बनेगा, यह किसी ने सोचा भी नहीं था।

हालांकि कई ग्रामीणों का यह भी कहना है कि आरोपी लंबे समय से मानसिक रूप से अस्थिर था और उसका इलाज नहीं कराया गया।