एस.ई.सी.एल क्षेत्र बैकुंठपुर का विधायक प्रतिनिधि अविनाश सिंह हुए नियुक्त बैकुंठपुर विधायक भैया लाल रजवाड़े ने सौंपी कमान।

बैकुंठपुर। बैकुंठपुर विधायक व पूर्व मंत्री भैया लाल रजवाड़े ने एस.ई.सी.एल बैकुंठपुर का विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है भाजपा युवा नेता अविनाश सिंह को कोरिया जिले के एस.ई.सी.एल में प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया गया है भाजपा संगठन की मजबूती सक्रियता की मिशाल विशाल सिंह को एस.ई.सी.एल बैकुंठपुर का विधायक प्रतिनिधि बनने पर भाजपा संगठन के लोग सहित शहर के लोगों ने गुलदस्ता दे कर ढेरों बधाई दी, विधायक प्रतिनिधि बनने पर युवाओं के मन में काफी हर्ष का माहौल देखा गया, विशाल सिंह शुरू से ही समाजसेवी का कार्य करते आ रहे है अब विधायक प्रतिनिधि बनाए जाने से भाजपा युवा नेता अविनाश सिंह कार्य की जिम्मेदारी बखूबी निभाने की बात कही गई है ।