प्रयागराज। ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत नाबालिग बालक को चाइल्ड लाइन को सुरक्षित सुपुर्द

ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत नाबालिग बालक को चाइल्ड लाइन को सुरक्षित सुपुर्द

रेल यात्रियों एवं उनके परिवारजनों की सुरक्षा के साथ-साथ समाजिक सरोकारों को ध्यान में रखते हुए, रेलवे सुरक्षा बल प्रयागराज द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के अंतर्गत 24 अगस्त को एक नाबालिग बालक को सुरक्षित रूप से चाइल्ड लाइन को सुपुर्द किया गया।

प्लेटफार्म संख्या 1 से 6, दिल्ली एंड पर ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल मक्खन लाल एवं महिला कांस्टेबल निशा यादव द्वारा पैदल पुल संख्या 4 पर एक नाबालिग बालक को संदेहास्पद स्थिति में देखे जाने पर पूछताछ हेतु आरपीएफ पोस्ट प्रयागराज लाया गया। पूछताछ में उक्त बालक की पहचान देवा पुत्र राकेश कुमार, उम्र 12 वर्ष, निवासी ग्राम बसेला, थाना रार, जिला हमीरपुर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई।

आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण करने के उपरांत उपनिरीक्षक संजय कुमार तिवारी द्वारा उक्त बालक को चाइल्ड लाइन प्रयागराज की टीम सुपरवाइज़र ज्योति शुक्ला एवं केस वर्कर ज्योति सिंह को महिला कांस्टेबल सोनम यादव की उपस्थिति में सुपुर्द किया गया।

रेलवे सुरक्षा बल, प्रयागराज मंडल यात्रियों एवं विशेषकर बच्चों की सुरक्षा के प्रति पूरी तरह संवेदनशील है तथा किसी भी आपात स्थिति में तुरंत सहायता उपलब्ध कराने हेतु संकल्पित है।