रोडवेज बस ने बाइक सवार युवक के मारी टक्कर युवक की मौत, पुलिस ने शव को पीएम हेतु भेजा

बीमार मां-बहन का रो-रोकर बुरा हाल, तीन बहने एक भाई था युवक, पिता की चार साल पहले हो चुकी मौत

कलान शाहजहांपुर

रोडवेज बस और बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई करते हुए शव पीएम हेतु शाहजहांपुर भेजा है।

थाना कलान क्षेत्र की ग्राम पंचायत सथरा धर्मपुर के मजरा गिउंड़ी निवासी टिंकू (18) पुत्र किशनपाल रविवार सुबह बाइक से अपनी बहन शिवानी और मां को दवा दिलाने कलान में एक प्राइवेट चिकित्सक के यहां गया था। मां और बहन को डॉक्टर की दुकान पर छोड़कर गांव नौगवां मुबारिकपुर जा रहा था। जैसे ही वह गुंदौरा दाऊदपुर से पुलिया के समीप पहुंचा कि फर्रुखाबाद की तरफ से आ रही रोडवेज बस ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए पीएचसी कलान ले जाते समय पीएचसी की गेट पर उसकी मौत हो गयी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने रोडवेज बस को पकड़ लिया और मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के पिता किशनपाल की 4 साल पहले ही मौत हो चुकी है। टिंकू तीन भाई बहन थे। बड़ी बहन की शादी हो चुकी है। उसकी मौत से बहन शिवानी मां रामादेवी का रो-रोकर बुरा हाल है। टिंकू की मौत से रामा देवी के घर का चिराग बुझ गया।
उधर जब इस संबंध में कलान के प्रभारी निरीक्षक प्रभाष चंद से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि चालक मौके से भाग गया। रोडवेज को कब्जे में ले लिया गया है। मृतक के शव को पीएम हेतु भेजा गया है।प्रार्थना पत्र मिलने पर अभियोग पंजीकृत कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।