स्वामी विवेकानंद आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में एल्युमिनाई मिट का आयोजन

शासकीय संयोगितागंज हायर सेकेंडरी स्कूल क्रमांक 2,न्यु पलासिया, इंदौर (वर्तमान :स्वामी विवेकानंद शा.उ.मा.विद्यालय , इंदौर) के भु.पू.छात्रों बैच 1977-1981का पहला मिलन समारोह स्कूल के प्रिंसिपल कक्ष। में आयोजित किया गया।
लगभग 45 से 47वर्षौं बाद सबका मिलना हुआ। इतने वर्षों की जीवन यात्रा ,शिक्षण और करियर के बारे में अनुभव साझा किए।

हर मित्र का उत्साह देखते ही बनता था जो स्कूल के जमाने की मस्ती होती थी वहीं मस्ती आज भी कायम है। बहुत से मित्र रिटायर हो गए हैं।आज के मिलन समारोह से सब में उत्साह इतना भर गया कि आने महीनों में दो मिलन समारोह की एडवांस बुकिंग भी हो गई है।साथ सभी ने सर्व सम्मति से स्कूल को फिर नई ऊंचाई पर ले जाने का संकल्प लिया है।ये पूर्व छात्र वो है जिन्होंने जीवन बहुत कुछ हासिल किया है कई प्रोफेसर है तो कोई व्यापारी है कोई सरकारी नौकरी से रिटायर हुवे है तो कोई लेखक।शिक्षा के रूप में,अपने अनुभव से छात्रों को मोटिवेट करने और साधनों में कुछ हिस्सेदारी करके अगर ये विद्यालय फिर से उसी रूप में आ सकता है तो सभी लोग तैयार है इस बात का संकल्प लिया गया।
बस ऐसा ही उत्साह बरकरार रहे यही कामना है 😊😊😊