नयन संतानी की हत्या के विरोध में समस्त सिंधी समाज राजकोट द्वारा कैंडल मार्च रैली निकालकर सख्त सजा की मांग की, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, आरोपी नाबालिग है, इसलिए कानून का फायदा उठाकर वह बच न जाए

अहमदाबाद में एक छात्र की नृशंस हत्या की पूरे राज्य में गहरी प्रतिक्रिया हो रही है। इस घटना के विरोध में राजकोट में भी सिंधी समाज ने अपना रोष व्यक्त किया है। आज सिंधी समाज के नेताओं ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा। उन्होंने यह भी मांग की कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि नाबालिग होने के कारण वह कानून की खामियों का फायदा उठाकर बच न पाए।

  • सिंधी समाज के नेता जिमी आडवाणी ने कहा कि अहमदाबाद में हुई घटना बेहद गंभीर है। एक युवा छात्र ने मामूली बात पर दूसरे छात्र की हत्या कर दी। यह घटना दर्शाती है कि शिक्षा जगत में भी ऐसे तत्व घुस आए हैं। हमने गृह मंत्री, शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि स्कूलों में छात्रों के बैग की जाँच अनिवार्य की जाए ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
  • छात्र को बाहर छोड़ दिया गया और कोई मदद नहीं मिली। जिमी आडवाणी ने आगे कहा कि जिस स्कूल में यह घटना हुई, उसका लाइसेंस रद्द कर देना चाहिए। छात्र को एक घंटे तक बाहर छोड़ दिया गया और मदद के लिए कोई सुरक्षा गार्ड या सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध नहीं था। अगर स्कूल के बाहर सीसीटीवी और गार्ड होते, तो छात्र की जान एक घंटे के भीतर बच सकती थी। यह घटना राज्य सरकार के लिए एक उदाहरण पेश कर सकती है कि केवल फीस वसूलना ही स्कूल की ज़िम्मेदारी नहीं है, बल्कि छात्रों की सुरक्षा भी उतनी ही महत्वपूर्ण है।
  • असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए एक अन्य प्रमुख सुनील टेकवानी ने कहा कि इस समय सौराष्ट्र के सभी सिंधी समाज के नेता एक-दूसरे के संपर्क में हैं। आज हमने एक ज्ञापन देकर इसे प्रस्तुत किया है, आगे की रणनीति तय करने के लिए बैठकें की जाएँगी। हम शिक्षा की आड़ में फल-फूल रहे असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं। एक मासूम बच्चे की स्कूल परिसर में बेरहमी से हत्या कर दी गई है, हम मांग करते हैं कि इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।
  • राजकोट सिंधी समाज ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन गौरतलब है कि अहमदाबाद के मणिनगर स्थित सेवेंथ डे स्कूल के छात्र नयन गिरीशकुमार संतानी की उसके स्कूल के ही अन्य छात्रों ने बेरहमी से हत्या कर दी थी। 19 अगस्त को हुई इस घटना में स्कूल प्रबंधन, प्रिंसिपल या किसी अन्य स्टाफ द्वारा बच्चे की मदद नहीं किए जाने का आरोप लगाते हुए राजकोट सिंधी समाज ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। जिसमें आरोपी छात्र के साथ-साथ स्कूल और स्कूल के जिम्मेदार स्टाफ के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है। अब यह तो आने वाला समय ही बताएगा कि भविष्य में मासूम बच्चे ऐसी घटनाओं का शिकार न हों, इसके लिए सरकार और प्रशासन कब और कैसे सख्त कदम उठाएगा।