संस्कार के एक और विद्यार्थी का एमबीबीएस हेतु चयन ननसियां के गिरीश पटेल नीट परीक्षा में सफल

रायगढ़। जिले की प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्था संस्कार पब्लिक स्कूल का छात्र गिरीश पटेल का नीट एग्जाम में चयन होकर एमबीबीएस के लिए राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज एलॉट हुआ है। संस्था के मार्गदर्शक रामचन्द्र शर्मा ने बताया कि ग्राम ननसियां, तह. जिला रायगढ़ के निवासी लाल कुमार पटेल के पोते और सुनील पटेल व श्रीमती लता पटेल के सुपुत्र गिरीश पटेल प्रारंभ से ही संस्कार पब्लिक स्कूल के छात्र रहे। पढ़ाई के साथ-साथ गिरीश खेलकूद व मंच संचालन आदि में भी पारंगत थे। ज्ञात हो कि संस्कार पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राएं प्रतियोगी परीक्षा में लगातार सफल होकर अपना परचम लहरा रहे हैं। प्राचार्या श्रीमती रश्मि शर्मा ने बताया कि 25 से अधिक विद्यार्थी एमबीबीएस के लिए चयनित होकर संस्कार पब्लिक स्कूल एवं रायगढ़ का नाम रोशन कर रहे है इसी क्रम में गिरीश पटेल ने भी अपने गांव ननसियां को गौरवान्वित किया है।

वर्सन

सुनील पटेल पिता गिरीश पटेल

मेरी बेटा गिरीश प्रारंभ से ही संस्कार पब्लिक स्कूल का छात्र रहा। वहां के उच्च स्तर की शैक्षणिक गुणवत्ता, व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम आदि के चलते गिरीश ने जीवन में ऊंचाई पर पहुंचने के लिए कमर कस ली थी। संस्कार स्कूल के रामचंद्र शर्मा के व्यक्तित्व से भी गिरीश प्रभावित था। मैं बेटे के एमबीबीएस में चयन हेतु संस्कार स्कूल के संपूर्ण स्टॉफ को धन्यवाद देता हूं।