राइस मिल का गेट तोडकऱ अंदर घुसा हाथी

रायगढ़। जिले में जंगली हाथियों का आंतक लगातार जारी है, कभी किसानों के फसल को नुकसान पहुंचा रहे तो कभी घरों को भी ध्वस्त कर रहे हैं, इससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं बिती रात धरमजयगढ़ वनमंडल में एक जंगली हाथी ने संजय राइस मिल का गेट तोड़ते हुए अंदर रखे कई बोरी धान को नुकसान पहुंचाया है। ग्रामीणों के मुताबिक हाथी एक ही रात में तीन बार राइस मिल पर धावा बोला, जिसे काफी मशक्कत के बाद उसे जंगल की ओर भगाया गया।

इस संंबंध में मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात धरमजयगढ़ वन मंडल के तराईमार परिसर अंतर्गत आने वाले ग्राम मेढरमार में संचालित संजय राइस मिल के गेट को तोडकऱ एक दंतैल हाथी अंदर घुसा गया। इससे वहां मौजूद कर्मचारियों में अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। इस दौरान हाथी ने वहां रखे कई बोरी धान को खाया ही साथ ही काफी नुकसान भी पहुंचाया। इस मामले की जानकारी मिलते ही हाथी मित्र दल की टीम मौके पर पहुंची और फिर हाथी को जंगल की तरफ भगाया गया। बताया जा रहा है कि उक्त हाथी दल से बिछड़ा हुआ है, चारा की तलाश में जंगल से निकल कर गांव की तरह आ जा रहा है, हालांकि इस पर हाथी मित्रदल लगातार नजर बनाए हुआ है, और ग्रामीणों को सजग किया जा रहा है ताकि कोई जनहानि न हो। साथ ही लगातार मुनादी भी कराई जा रही है कि इन दिनों कोई जंगल की तरफ न जाए, क्योंकि धरमजयगढ़ वन मंडल में कई हाथियों का दल अलग-अलग झूंड में भ्रमण कर रहे हैं, जो शाम होते ही जंगल से निकल कर गांव की तरफ पहुंचते हुए फसलों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं।

एक ही रात में तीन बार पहुंचा हाथी

स्थानीय लोगों का कहना था कि बीती रात अकेला हाथी तीन बार राइस मिल पहुंचा था, जिसमें सबसे पहले यह हाथी रात 10 बजे के आसपास आमगांव की तरफ से आकर राइस मिल में घुसा था। दूसरी बार 12 बजे और तीसरी बार सवा 1 बजे के आसपास राइस मिल में ही घुसा। इस दौरान हाथी मित्र दल की टीम हर बार मौजूद रही और हाथी को वापस जंगल तरफ भगाया गया। साथ ही राइस मिल के कर्मचारियों को सतर्क रहने को कहा गया है।