दिवार ढहने से नवविवाहिता की मौत जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते हुआ हादसा

रायगढ़। जिले में विगत दो दिनों से हो रही अनवरत बारिश के बीच बीती रात घर के मिट्टी का दिवार गिरने से उसमें एक नवविवाहिता दब कई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर पंचनामा दर्ज कर मामले की कार्रवाई शुरू कर दी है।

इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कापू थाना क्षेत्र के ग्राम लिप्ती के कठरापारा निवासी सुनिता लकड़ा पति संजीव लकड़ा (20 वर्ष) की एक साल पहले हुई थी, और अपने पति व सास-ससुर के साथ रह रही थी। इस दौरान विगत दो दिनों से अनवरत हो रही बरसात के बीच शुक्रवार-शनिवार की रात करीब एक बजे उसके कच्चे मकान की दिवार में दरार आने लगी थी, जिसे देख सुनिता और संजीव दोनों अपने पलंग को कमरे से बाहर निकाल रहे थे, इस दौरान संजय पलंग को लेकर आगे निकल गया और सुनिता पीछे में थी, तभी अचानक मिट्टी का दिवार उसके ऊपर ही गिर गया।

वहीं इस हादसे को देख संजीव ने शोर मचाया तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मिट्टी को हटाते हुए उसे बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। ऐसे में शनिवार को सुबह घटना की सूचना कापू पुलिस को दी गई। जिससे पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल किया तो पाया कि उक्त मृतिका नवविवाहिता है, जिससे घटना की सूचना तहसीलदार को दी गई और उनके मौजूदगी में पंचनामा व मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं पुलिस का कहना है कि अब पीएम रिपोर्ट आने के बाद मर्ग जांच उपरांत ही मौत के कारणों को सही खुलासा हो सकेगा।

दिवार में जा रहा था पानी

उल्लेखनीय है कि जिले में विगत दो दिनों अनवर बारिश का दौर चल रहा है, इससे कभी तेज तो कभी हल्की बारिश होने के कारण कच्चे मकानों के लिए मुशीबत बन गया है। साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि कापू क्षेत्र जंगल से लगे होने के कारण यहां कुछ ज्यादा ही बारिश होती है। इसके चलते कच्चे मकानों को हमेशा नुकसान पहुंचता है। यही कारण है कि संजीव के कच्चे मकान के एक दिवार में लगातार पानी का रिसाव होने से दिवार जर्जर हालत में पहुंच गया था, और रात में जब दिवार में दरार आने लगी तो उसने अपने बचाव की तैयारी में लगा ही था कि अचानक दिवार भरभराकर गिर गई, इससे संजीव तो बच गया लेकिन उसकी पत्नी चपेट में आ गई, इससे उसकी मौत हो गई।