वीरांगना मासक देवी नाग शासकीय आदर्श महाविद्यालय गीदम में दीक्षारंभ कार्यक्रम हर्षौल्लास के साथ संपन्न 

गीदम, 23 अगस्त 2025। वीरांगना मासक देवी नाग शासकीय आदर्श महाविद्यालय जावांगा में प्राचार्य डॉ विवेक शर्मा के मार्गदर्शन में उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार दीक्षारंभ कार्यक्रम हर्षौल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विवेक शर्मा, विशेष अतिथि श्री सत्यवान भास्कर, अर्पिता मैम थी।जिसमें NEP 2020 महाविद्यालय के संयोजक श्री सुरेंद्र कुमार माहला सर ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के नियम एवं नीति को विस्तारपूर्वक सभी नवप्रवेशी विद्यार्थी को प्रोजेक्टर के माध्यम से साझा किया,, उन्होंने बताया कि बहुविषयक, आउटकम लर्निंग, क्रेडिट सिस्टम,रिसर्च, रोजगारमूलक शिक्षा, सेमेस्टर प्रणाली से किस तरह विद्यार्थियों को अवसर एवं लाभ प्राप्त होगा,, सारर्गर्भित रूप से विद्यार्थियों को बताया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विवेक शर्मा ने नवप्रवेशी विद्यार्थियों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के उद्देश्यों को संक्षिप्त में बताया। संगीत महाविद्यालय जावांगा के नोडल अधिकारी श्री सुरेश कुमार यादव जी ने संगीत महाविद्यालय के उपलब्धियों एवं कोर्स के बारे में विस्तृत रूप से साझा किया। कार्यक्रम का संचालन निकेश्वरी नाग एवं इशिका मजूमदार ने किया। कार्यक्रम को प्रभावशील बनाने के लिए महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने नृत्य, गीत, भाषण, नाटक के माध्यम से कार्यक्रम में रौनकता ला दिया। कार्यक्रम का समापन एवं आभार व्यक्त श्री सुशांत ठाकुर से ने किया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ संजीव सर, हरिशंकर साहू, संतोष लाटकर, तरुण सर, संजय सर, डॉ सम्राट, मुकेश सार्वा,भागीरथी, उत्तम साहू, डॉ रोहित जैन,पल्लवी भारती, प्रीथा, एवम् महाविद्यालय के समस्त विद्यार्थी शामिल हुए।